नैतिकता का तकाजा है कि नई पार्टी बनाए जाने पर दुष्यंत व नैना चौटाला सदन से इस्तीफा दें: अत्रेय

Edited By Deepak Paul, Updated: 25 Dec, 2018 10:11 AM

dushyant and naina chautala resign from a new party atreya

हिसार से सांसद व नई गठित जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा एक दिन पहले इंडियन नैशनल लोकदल नेतृत्व को अपने 3 विधायकों को पार्टी से निकालने की चुनौती दिए जाने के बाद इनेलो की ओर से सोमवार को पलटवार किया गया है। दुष्यंत चौटाला की चुनौती...

पंचकूला(धरणी): हिसार से सांसद व नई गठित जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा एक दिन पहले इंडियन नैशनल लोकदल नेतृत्व को अपने 3 विधायकों को पार्टी से निकालने की चुनौती दिए जाने के बाद इनेलो की ओर से सोमवार को पलटवार किया गया है। दुष्यंत चौटाला की चुनौती के जवाब में सोमवार को यहां इनैलो के प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने कहा कि अगर नैतिकता है तो दुष्यंत चौटाला और उनकी माता जी डबवाली से विधायक नैना चौटाला को अपने-अपने सदन से इस्तीफा दे देना चाहिए। अत्रे ने कहा कि दुष्यंत चौटाला और नैना चौटाला दोनों ही इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर सांसद व विधायक का चुनाव जीते थे। अब जबकि वे नई पार्टी जननायक जनता पार्टी के साथ है तो उन्हें सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

अत्रे ने कहा कि एक ओर तो दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी को कांग्रेस व भाजपा का विकल्प बता रहे हैं लेकिन हाल के नगर निगम चुनाव में इस पार्टी ने कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस का समर्थन किया है। यमुनानगर नगर निगम चुनाव के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे पता चलता है कि जननायक जनता पार्टी ने कांग्रेस का समर्थन किया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!