Weather Alert: गर्मी से राहत की उम्मीद, हरियाणा में 13 से 17 अप्रैल को बूंदाबांदी और आंधी

Edited By Isha, Updated: 13 Apr, 2022 01:28 PM

drizzle and thunderstorm in haryana from april 13 to 17

हरियाणा में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 और 17 अप्रैल को बारिश और आंधी चल सकती है। हरियाणा के कई शहरों में बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आएगी। वहीं ये मौसम फसलों को भी प्रभावित कर रहा है।

हिसार: हरियाणा में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 और 17 अप्रैल को बारिश और आंधी चल सकती है। हरियाणा के कई शहरों में बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आएगी। वहीं ये मौसम फसलों को भी प्रभावित कर रहा है।

पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सोमवार को 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। ऐसे में तेज गर्मी के साथ तपती दोपहरी में लू चलने से लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। कई दिनों से चल रही लू ने लोगों के साथ पशु-पक्षियों तक को झुलसा रखा है। दोपहर में गांव की गलियों से लेकर शहर की सड़कें तक सूनी रहती हैं।

चौधरी चरण सिंह कृषि विवि के कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम विशेषज्ञ डा. ममता ने बताया कि 13 से 17 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इन दिनों आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!