डिजिटल हुआ गुरुग्राम, बैंकिंग के क्षेत्र में आगे

Edited By kamal, Updated: 13 Jun, 2019 06:26 PM

digital gururgram further in the field of banking

हरियाणा में सबसे हाईटैक शहर और बैंकिंग के क्षेत्र में गुरुग्राम सबसे आगे है। बता दें गुरुग्राम में 81 प्रतिशत लोग बैंक....

गुरुग्राम(मोहित कुमार): हरियाणा में सबसे हाईटैक शहर और बैंकिंग के क्षेत्र में गुरुग्राम सबसे आगे है। बता दें गुरुग्राम में 81 प्रतिशत लोग बैंक खातों में लेने देन करते है और 1500 बैंक ब्रांच के साथ करीब 1306 से ज्यादा एटीएम भी गुरुग्राम में है। वहीं लोग सबसे ज्यादा बैंकिंग सेवाओं का यहां फायदा लेते है। यहां तक सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का भी फायदा लेने में गुरुग्राम के लोग हमेशा आगे रहे है। यही कारण है कि गुरुग्राम में 5 लाख से ज्यादा बैंक खाते सरकारी बैंक में ही खुले हुए है।

PunjabKesari, haryana hindi  news, gurugram hindi news, bank, digital, atm, public, hightech city

देखा जाए तो प्राइवेट बैंक की संख्या को जोड़ दिया जाये तो ये काफी उपर तक चली जाती है। यही कारण है कि गुरुग्राम में 81 प्रतिशत लोग बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठा रहे है। वहीं बैंक की तरफ से करीब 5 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को डेबिट एटीएम दिए हुए है। गुरुग्राम 725 सरकारी बैंक ब्रांच है, जिसमें  लगभग अधिकांश स्थाई निवासियों के खाते है। ऐसे लोगों जो माइग्रेट है, उनकी संख्या को और जोड़ दिया जाए तो गुरुग्राम में लाखों लोग बैंक खातों से ही लेने देन कर रहे है।

PunjabKesari, haryana hindi  news, gurugram hindi news, bank, digital, atm, public, hightech city

साथ ही डिजिटल लाइजेशन को लेकर भी गुरुग्राम के लोग काफी एक्टीव है। यही कारण है कि जनधन योजना के तहत खोले गए खातों की संख्या में भी गुरुग्राम सबसे अव्वल रहा है। इसके अलावा मुद्रा लोन, एमएसएमई के तहत शुरु की गई लोन योजना में भी गुरुग्राम सबसे आगे स्थान पर है। 57 हजार एटीएम ऐसे उपभोक्ताओं के है जिन्होने जीरो बैंलेंस पर खाता खुलवाया हुआ है। इन्ही आंकड़ों के आधार पर गुरुग्राम में हरियाणा में प्रथम स्थान पर है, जो बैंकिंग के क्षेत्र में सेवाओं का उपभोक्ता फायदा उठा पा रहे है।

PunjabKesari, haryana hindi  news, gurugram hindi news, bank, digital, atm, public, hightech city

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!