बैटल आफ ब्रेन सीजन-दो के फाइनल राऊंड में पहुंची कक्षा चार की देवेन्द्र

Edited By Shivam, Updated: 20 Jan, 2019 06:31 PM

devendra kaur reached at final round of battle of brain season ii

उपमंडल के गांव शक्करपुरा की नन्हीं छात्रा देवेंद्र कौर ने बैटल आफ ब्रेन के सीजन दो के सेमीफाईनल को जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देवेंद्र कौर के इस प्रदर्शन पर उसके स्कूल के निदेशक प्रदीप मडिया, प्राचार्य, शहर व गांव के अनेक लोगों...

टोहाना(सुशील): उपमंडल के गांव शक्करपुरा की नन्हीं छात्रा देवेंद्र कौर ने बैटल आफ ब्रेन के सीजन दो के सेमीफाईनल को जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देवेंद्र कौर के इस प्रदर्शन पर उसके स्कूल के निदेशक प्रदीप मडिया, प्राचार्य, शहर व गांव के अनेक लोगों ने उनके पिता को उसकी इस सफलता पर बधाई दी तथा छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्रा देवेंद्र कौर का चयन बैटल आफ ब्रेन कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। यह कार्यक्रम डीडी पंजाबी पर प्रसारित किया जाता है। शनिवार को इस कार्यक्रम के प्रसारण के समय अनेक लोगों की भीड़ देवेंद्र कौर के घर उमड़ पड़ी। अपनी बेटी के इस शानदार प्रदर्शन पर उसके पिता राजपाल व माता सीमा रानी ने खुशी जाहिर करते हुए उसकी लंबी उम्र की कामना की।

PunjabKesari, devendra kaur

इस बारें में दस वर्षीय छात्रा देवेंद्र कौर ने बताया कि वह रिग्वेदा इंटनेश्नल स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। उसका चयन बैटल आफ ब्रेन सीजन दो कार्यक्रम में हुआ। जिसकी शूटिंग पंजाब के लुधियाना में हुई, उसने बताया कि कार्यक्रम के निदेशक वरूण बंसल है। उसने बताया कि अब उसने सेमीफाईनल जीतकर फाईनल में प्रवेश किया है तथा उसका सपना है कि फाईनल जीतकर क्षेत्र का नाम देश भर में रोशन कर सके।

PunjabKesari, dd punjabi

देवेंद्र कौर के पिता राजपाल व माता सीमा ने बताया कि उनकी बेटी ने इतने बड़े स्तर पर पंहुचकर उनका नाम रोशन किया है। उसने बताया कि बेटियों को बेटों से कम नहीं समझना चाहिए, क्योंकि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं, तथा वे भी लड़कों की तरह माता-पिता का नाम रोशन कर सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!