जल्द पानी की निकासी नहीं हुई तो अगली फसल की बिजाई नहीं हो पाएगी: दीपेंद्र हुड्डा

Edited By vinod kumar, Updated: 25 Sep, 2021 08:24 PM

deepender said if water is not drained soon then next crop will not be sown

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों भारी बरसात की वजह से खेतों में किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि मची हुई है। अगर जल्द पानी की निकासी नहीं हुई तो अगली फसल की बिजाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने युद्ध...

चंडीगढ़ (धरणी): सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों भारी बरसात की वजह से खेतों में किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि मची हुई है। अगर जल्द पानी की निकासी नहीं हुई तो अगली फसल की बिजाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने युद्ध स्तर पर बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम कराने के साथ ही सरकार से तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को पूरा मुआवजा देने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि बरसाती जल भराव से खेतों में फसल डूब रही है और सरकार सो रही है। सरकार न तो मुआवजे के लिए गिरदावरी करा रही है, न पानी निकासी का कोई इंतजाम करा रही है। ऐसे में किसानों के सामने बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सरकार अगर यूं ही हाथ पर हाथ धरे बैठी रही तो बड़े पैमाने पर न केवल खरीफ की फसल खराब हो जाएगी बल्कि रबी की फसल की बिजाई भी नहीं हो पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लगता है सरकार को पता चल गया है कि हरियाणा की जनता का इस सरकार से विश्वास उठ गया है। इसलिए सरकार जनता के भले का कोई काम करने की बजाय चुप्पी साधे बैठी है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेशभर में हज़ारों एकड़ जमीन पर किसानों की खेती बर्बाद हो रही है और फसलें पानी में डूबी हुई हैं। फसल बर्बाद होने के चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के तमाम दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। सीवर ओवरफ्लो के गंदे पानी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। एक तरफ लोग बरसाती पानी से भरी सड़कों पर आवागमन करने को मजबूर हैं, तो दूसरी तरफ सरकार में बैठे लोग अपनी जिम्मेदारी से पीछे भागते दिखायी दे रहे हैं। जलभराव की समस्या पिछले 4-5 वर्षों से लगातार बनी हुई है सरकार इसके स्थायी समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं करती दिख रही है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!