गांवों में कोरोना का कहर: 4 हफ्ते में 3.5 गुना तक बढ़ी मौतें, इन 5 जिलों में ज्यादा जानें गई

Edited By vinod kumar, Updated: 11 May, 2021 02:48 PM

deaths increased by 3 5 times in 4 weeks in villages

कोरोना महामारी ने हरियाणा में तहलका मचाया हुआ है। इस वायरस से अब तक प्रदेश में 5500 से ऊपर मौतें हो चुकी हैं। पिछले कुछ दिन से मौतों की संख्या में काफी तेजी देखी गई है। इस बार कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में काफी कहर मचा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण...

डेस्क: कोरोना महामारी ने हरियाणा में तहलका मचाया हुआ है। इस वायरस से अब तक प्रदेश में 5500 से ऊपर मौतें हो चुकी हैं। पिछले कुछ दिन से मौतों की संख्या में काफी तेजी देखी गई है। इस बार कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में काफी कहर मचा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग गांवों में 3.5 गुना मौतें बढ़ गई हैं। पिछले एक माह में गांवों में हर हफ्तें मौतों में करीब 7 से 8 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

last rites of 30 dead bodies are being performed daily at the crematorium

कोरोना के कारण 10 मई तक राज्य में कुल 5605 मौते हुई। जिसमें देहात में 1879 और शहरी इलाकों में 3725 मौतें दर्ज की गई। राज्य में 5 जिले ऐसे है जहां देहात में अब तक 102 से लेकर 286 लोगों की मौत हो गई। अगर बात पिछले सप्ताह की करें तो 258 लोग कोरोना से जंग हार गए। वहीं इस हफ्ते में 420 लोगों की जान जा चुकी है।  इस हफ्ते हिसार जिला के देहात में 66, फतेहाबाद में 51 और भिवानी में 50 मौतें हो चुकी हैं। 

PunjabKesari, haryana

कोरोना महामारी के शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने गांवों में टेस्ट ट्रैक एंड ट्रीट रणनीति को अपनाते हुए 8000 मल्टीडिसीप्लिनरी टीमों के गठन का निर्णय लिया है। ये टीमें गांवों में कोविड-19 जांच के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी। 

पिछले एक सप्ताह में देहात में कहां कितनी मौतें
अंबाला- 24
भिवानी- 50
दादरी- 05
फरीदाबाद- 02
फतेहाबाद- 51
हिसार- 66
झज्जर- 08 
जींद- 28
कैथल- 35
करनाल- 22
कुरुक्षेत्र- 12
महेंद्रगढ़- 14
नूंह- 03
पलवल- 09
पंचकूला- 17
पानीपत- 23
रोहतक- 14
सिरसा- 20
सोनीपत- 10
यमुनानगर- 07

पांच जिलों के गांवों में ज्यादा मौतें
हिसार- 286
भिवानी- 163
फतेहाबाद- 141
कैथल- 111
जींद- 102

इन पांच जिलों में कुल मौतें सबसे अधिक
गुरुग्राम- 569
फरीदाबाद- 527
हिसार- 311
रोहतक- 231
पानीपत- 227

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!