कुरुक्षेत्र की आधा दर्जन कॉलोनियों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Edited By Shivam, Updated: 16 Jul, 2019 10:53 PM

danger of flood in half a dozen colonies of kurukshetra

कुरुक्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कालोनियों में पांच से छह फुट पानी भरने से वहां पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। दरअसल, सरस्वती नदी में पहाड़ी क्षेत्र का पानी आने के कारण जलस्तर बढ़ गया है। जिससे कुरुक्षेत्र की मोहन नगर, डीडी कॉलोनी गुजराती कालोनी, खेड़ी...

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कालोनियों में पांच से छह फुट पानी भरने से वहां पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। दरअसल, सरस्वती नदी में पहाड़ी क्षेत्र का पानी आने के कारण जलस्तर बढ़ गया है। जिससे कुरुक्षेत्र की मोहन नगर, डीडी कॉलोनी गुजराती कालोनी, खेड़ी मारकंडा गांव में पानी भर गया है, जोकि इस समय पांच से छह फीट तक है। 

PunjabKesari, flood

बारिश के कारण इस पानी के और बढऩे की संभावना है, घरों में पानी घुसने से लोगों का घरेलू सामान भी खराब हो रहा है। इस के साथ साथ दर्जनभर गांवों में हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है। कई जगह पानी सड़कों के नीचे से रास्ता बना चुका है, जिससे आने-जाने में परेशानी बढ़ गई है।

PunjabKesari, flood

वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें उपायुक्त एसएस फुलिया ने एसडीएम, डीआरओ, तहसीलदार को दिनरात अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्थिति की गम्भीरता की पुष्टि की और कहा सरस्वती नदी में अधिक पानी आने से खेड़ी मारकंडा, डीडी कालोनी में पानी घुस गया है।

PunjabKesari, flood

उधर, इस आपदा को झेल रही जनता इस समय काफी परेशान है। सोमवार रात दस बजे से इन कॉलोनियों में पानी भरना शुरू हो गया था, लेकिन देर शाम तक न तो कोई अधिकारी इनकी सुध लेने पहुंचा और न ही इस इलाके में बिजली चालू हो सकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!