कहीं आपके घर में तो नहीं आता ऐसा गैस सिलेंडर, गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी

Edited By Shivam, Updated: 02 Jul, 2018 10:37 PM

cylinder leak from the negligence of the gas agency

अगर आप घर में गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आते हैं तो उसे भली भांति चेक कर लिया हो सकता है वह उसकी बॉडी कहीं सेभी लीक हो जाए। ऐसा ही मामला सोहना के हरिनगर में देखने को मिला जहां एक अधिवक्ता के घर में जब नया सिलेंडर लगाया तो...

सोहना(सतीश): अगर आप घर में गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आते हैं तो उसे भली भांति चेक कर लिया हो सकता है वह उसकी बॉडी कहीं सेभी लीक हो जाए। ऐसा ही मामला सोहना के हरिनगर में देखने को मिला जहां एक अधिवक्ता के घर में जब नया सिलेंडर लगाया तो सिलेंडर लीक हो गया जब उसने चेक किया सिलेंडर तली से लीक था।

PunjabKesari

सिलेंडर को अधिवक्ता ने बाहर खुले ग्राउंड में लाकर रख दिया व फायर ब्रिगेड को फ़ोन कर दियाद्य फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर इस बड़े हादसे को होने से बचा लिया। हालांकि सिलेंडर को एक्सपायर डेट 2023 लिखी हुई है, लेकिन सिलेंडर पूरी तरह नीचे से गला हुआ था। सबसे बड़ी बात है के टेस्ट होने के बाद भी खराब सिलेंडर किस तरह से उपभोक्ता के घर पहुंचा।

PunjabKesari

वहीं एजेंसी की तरफ से पहुंचे सुपरवाइजर ने बताया कि कई बार एजेंसी से इस बात की शिकायत की है, लेकिन इसमें किसी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!