सीआरपीएफ का 49वां बैच हुआ पास, मिले 30 नये अधिकारी

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 22 Jun, 2018 01:37 PM

crpf s 49th batch passed

सोहना के कादरपुर में बने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को 49 वें बेच की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भटनागर परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस बैच में कुल 30 अफसर ...

सोहना(सतीश कुमार): सोहना के कादरपुर में बने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को 49 वें बेच की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भटनागर परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस बैच में कुल 30 अफसर शामिल हैं। जिनमें देश की सेवा के लिए कोई नौकरी छोड़ कर आया तो कोई इंजीनियर और अब सीआरपीएफ के अवसर के रूप में देश की सेवा करेंगे।
PunjabKesari
इस मौके पर सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान हमेशा तैयार रहते हैं। इन सभी अफसरों को 52 हफ्तों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद तैयार किया गया। बहरहाल अब ये सभी अफसर अलग-अलग इलाकों में देश की सेवा करेंगे। डीजी ने जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी बधाई दी और उम्मीद जताई कि चाहे नक्सली इलाका हो या फिर जम्मू कश्मीर का क्षेत्र देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान साहस वीरता और दृढ़ता से देश की सेवा करेंगे।
PunjabKesari
डीजी ने परेड़ के दौरान ट्रैनिग अधिकारियों को सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कश्मीर के हालातों पर DG भटनागर का कहना है कि जिस तरह से पिछले साल आतंकियों के कमांडर मारे गए थे। उसी तरह इस साल भी इनका सफाया होता रहेगा। साथ ही अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर प्लानिंग बनाई है सभी को एक सुदृढ़ सुरक्षा दी जाएगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि CRPF हमेशा देश की सेवा के लिए दुश्मनों से लोहा लेती है। जवानों की इस कड़ी ट्रैनिग में शारीरिक दक्षता . विधि , सीआई आपरेशन , युद्दकला , जंगल जीवन , पुलिस - पब्लिक संबंध , मानवाधिकार , फील्ड विजिट , स्टड़ी टूर एंव शूटिंग निपुणता बढ़ाने सहित आंतरिक और बाह्य विषियों की भरपूर ट्रैनिग दी गई ताकि देश की सुरक्षा में कोई चूक ना हो।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!