शहर की सड़कों पर दौडे़ंगी निगम की 32 सीटर 5 इकोफ्रेंडली मिनी बसें, किराया होगा मात्र 10 रुपए

Edited By Isha, Updated: 18 Jun, 2021 03:49 PM

corporation s 32 seater 5 eco friendly mini buses will run on city roads

शहर में अब 5 इको फ्रेंडली मिनी बस की सौगात निगम द्वारा दी गई है। शहर में 32 सीट वाली इको फ्रेंडली बसों का 50 फीसद क्षमता के साथ संचालन आज यानि 18 जून से शुरू कर दिया गया है । शुभारंभ नए बसस्टैंड पर  दोपहर 12 बजे मेयर

रोहतक (दीपक): शहर में अब 5 इको फ्रेंडली मिनी बस की सौगात निगम द्वारा दी गई है। शहर में 32 सीट वाली इको फ्रेंडली बसों का 50 फीसद क्षमता के साथ संचालन आज यानि 18 जून से शुरू कर दिया गया है । शुभारंभ नए बसस्टैंड पर  दोपहर 12 बजे मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गोदारा, रोडवेज अधिकारी की मौजूदगी में किया  गया है।

PunjabKesari

नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गोदारा  ने जानकरी देते हुए बताया कि शहरवासी के साथ साथ ग्रामीणवासी भी 10 रुपए किराए पर इन बसों में सफर कर सकेंगे।फ़िलहाल 5 बस का संचालन शुरू किया गया है लेकिन जैसे ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी तभी इस कोटे को आगे बढ़ा दिया जाएगा।उनका कहना है की पुरे देश में फ़िलहाल रोहतक नगर निगम ही पहला ऐसा निगम है जिसने सीएनजी बस सेवा की शुरुआत की है। 

PunjabKesari

रोहतक मेयर मनमोहन गोयल ने सभी शहरवासियो को बधाई देते हुए कहा कि इन बसों में नगर निगम का कोई खर्च नही हुआ है। ये बसें कॉन्ट्रैक्ट पर चलाई जा रही हैं। प्रति बस हर महीने 16 हजार रुपए निगम कार्यलय में जमा होंगे। इससे निगम की तो आमदनी बढ़ेगी। साथ ही आम लोगों को भी फायदा मिलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!