कोरोना की मार: बीते दिन के हर डेढ़ घंटें में एक संक्रमित ने तोड़ा दम

Edited By Manisha rana, Updated: 10 May, 2021 09:55 AM

corona killed one infected broke in every hour and a half of the past day

जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो लगभग हर डेढ़ घंटें में एक कोरोना संक्रमित मरीज...

रोहतक : जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो लगभग हर डेढ़ घंटें में एक कोरोना संक्रमित मरीज जिदंगी से जंग हारा है। कोरोना के आगे बौनी होती जिदंगी से हर कोई घबराया हुआ है। रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा 18 कोरोना संक्रमित मरीजों के डेथ होने की पुष्टि की है। 

वहीं, पीजीआईएमएस , सामान्य अस्पताल व जनता कालोनी से आए केसों को मिलाकर जिले में कुल 227 नए संक्रमित केस मिले हैं। इनमें ग्रामीण आंचल व शहर से लगभग सभी वर्ग से लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है। जिले में मौजूदा समय में 1930 मामले सक्रिय हैं और मरने वालों का आंकड़ा 318 पहुंच गया है। बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

51 मरीज अस्पताल में भर्ती,1930 होम आईसोलेशन में
जिले में कोरोना मरीजों के आंकडों पर नजर डालें तो गंभीर अवस्था के चलते कुल 51 मरीज अस्पताल में भर्ती है, इसके अलावा 1930 को होम आईसोलेशन में रखा गया है। अब तक जिलें में कुल 19 हजार 804 संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 17556 ठीक होकर जा चुके है। इसके अलावा 16770 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकि है। वहीं, अब तक एक लाख 39 हजार 349 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।कोरोना रिकवरी रेट लगातर कम होता जा रहा है, रविवार को रिकवरी रेट 88.64 पर पहुंच गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!