करनाल में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, आज 43 नए केस आए सामने

Edited By Isha, Updated: 12 Aug, 2020 05:15 PM

corona continues to wreak havoc in karnal 43 new cases surfaced today

करनाल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। आज भी जिले में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने। स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री जानने में जुटी हुई है।  सीएमओ योगेश शर्मा ने जानकारी देते बताया कि

करनाल (के.सी.अार्य): करनाल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। आज भी जिले में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने। स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री जानने में जुटी हुई है। 

सीएमओ योगेश शर्मा ने जानकारी देते बताया कि आज आए 43 कोरोना पॉजिटिव में 8 पॉजिटिव मामले सेक्टर 7,  4 पॉजिटिव मामले अशोक नगर,  मॉडल टाउन,  मिथुन महोला, ओल्ड चार चमन, सैनी कलोनी,  असंध हल्का,  शेखुपुरा,  मोती नगर, सेक्टर 8, आदर्श नगर सेक्टर 32, सेक्टर 6,  ओल्ड हाउसिंग बोर्ड,  सदर बाजार,  प्रेम नगर,  वजीर चंद कलोनी,  पदाना,  उपलना,  जुंडला गेट,  अन्य मामले भी जिले के अलग -अलग एरिया से जुड़े है। 43 पॉजिटिव मामलों की बात करे तो इनमें कुछ मामले ट्रेवल हिस्ट्री से जुड़े है तो कुछ मामले पॉजिटिव मरीजो के सम्पर्क में आने वाले है।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुट गया है। बता दें करनाल जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मामलो की संख्या 1414 हो चुकी है।एक्टिव केसों की संख्या की बात करे तो, जिले में 327 केस एक्टिव है। वही 1074 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। 13 मरीजो की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!