सिवानी कोर्ट में गोलीबारी में मारे गए कांस्टेबल भागीरथ के परिवार को 30 लाख का बीमा कवर

Edited By Shivam, Updated: 11 Jun, 2018 05:53 PM

constable bhagirath family got insurance cover of 30 lakh by dgp

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस संधू ने दिवंगत अग्जमटी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) भागीरथ की पत्नी कुसुम को आज दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के तहत 30 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। गौरतलब है कि कांस्टेबल भागीरथ ने 7 मई को सिवानी कोर्ट परिसर, जिला भिवानी में...

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस संधू ने दिवंगत अग्जमटी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) भागीरथ की पत्नी कुसुम को आज दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के तहत 30 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। गौरतलब है कि कांस्टेबल भागीरथ ने 7 मई को सिवानी कोर्ट परिसर, जिला भिवानी में हुई गोलीबारी की घटना में अपनी जान गवां दी थी। डीजीपी संधू ने भागीरथ की बेटी को प्रदेश के किसी भी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि भागीरथ को पुलिस विभाग में उनकी बहादुरी और सेवाओं के लिए याद किया जाएगा।

जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि एचडीएफसी बैंक के साथ हुए एक समझौते के तहत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के रुप में प्रदान की गई है। बैंक के माध्यम से कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के लिए हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर अगस्त 2015 में हस्ताक्षर किए गए थे।

एमओयू के अनुसार, प्राकृतिक मृत्यु पर पुलिस कर्मचारी को दो लाख रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, बैंक द्वारा शून्य बैलेंस पर बैंक खाता, मुफ्त एटीएम निकासी, बैलेंस पूछताछ और डिमांड ड्राफ्ट जारी करने जैसी विभिन्न नि:शुल्क सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की कठिन डयूटी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए अनेेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। पुलिस विभाग और बैंक के बीच समझौते के तहत प्रदान की जा रही यह सुविधा पुलिस कर्मियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करेगी।

इस अवसर पर बैंक के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि बैंक द्वारा अब तक प्राकृतिक और दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्राप्त हुए 289 दावों में से 233 का निपटान कर 18 करोड़ 82 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। शेष मामलों का जल्द ही निपटान किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, के.के. मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), मोहम्मद अकील व एचडीएफसी के शाखा बैंकिंग प्रमुख, विनीत अरोड़ा, जोनल हेड, मनीष मंगलेश, प्रिंसिपल नोडल अधिकारी, राजीव मेहरा, बैंक के नोडल अधिकारी आलोक वधवा सहित दिवंगत भागीरथ के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थ्ति थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!