कांग्रेस राज में हुआ भ्रष्टाचार, हमने किया समाप्त: सीएम, कहा- दक्षिणी हरियाणा का किसान खुश

Edited By Shivam, Updated: 20 Dec, 2020 10:49 PM

रेवाड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि यहां कृषि बिलों को लेकर किसानों का कोई विरोध दिखाई नहीं दे रहा। वे बाई रोड यहां पहुंचे और रास्ते में कहीं किसान आंदोलन दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बाजरा 1250 रुपये...

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): रेवाड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि यहां कृषि बिलों को लेकर किसानों का कोई विरोध दिखाई नहीं दे रहा। वे बाई रोड यहां पहुंचे और रास्ते में कहीं किसान आंदोलन दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बाजरा 1250 रुपये प्रति क्विंटल का भाव है, जबकि हमारे यहां 2150 का भाव किसानों को दिया जा रहा है। नारनौल के लोगों ने कहा है कि हम तो दक्षिणी हरियाणा के बाजरे का रोट, लड्डू, चूरमा व बिस्किट बनाकर दुनिया में भेजेंगे। 

मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि यहां का किसान सरकार की नीतियों से खुश है। जितना लाभ दक्षिणी हरियाणा के किसानों को मिला है, उतना समूचे हरियाणा को नहीं मिला। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मंत्री डा. बनवारी लाल, विधायक लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के छोटे-छोटे कामों के लिए चुनावों के माध्यम से नगर परिषद की सरकार बनेगी। कांग्रेस राज में रुपये में 15 पैसे नीचे तक पहुंचते थे, लेकिन अब भ्रष्टाचार खत्म होने पर पूरा रुपया पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीक का जमाना है। जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले फर्जी लोग गायब हो गए हैं। 

PunjabKesari, haryana

जनसभा में मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की दूसरी बार सरकार बिना जजपा के नहीं बन सकती थी। इसलिए अब भाजपा का नारा लगाओ तो साथ में जजपा का भी लगाओ। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में इनसे बड़ा कोई नेता नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन्हें सहयोग व समर्थन है। 

राव ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव के इतिहास में रेवाड़ी में पहली बार पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है। रेवाड़ी को दक्षिणी हरियाणा का दिल व अहीरवाल का लंदन कहा जाता है। ऐसे में यदि आप लोगों ने चेयरपर्सन व 31 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाई तो वे मुख्यमंत्री से आपके कार्यों की खुलकर वकालत कर सकते हैं। 

इस मौके पर भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी महिंद्रा राव, सचिन सैनी, सोमदत्त, पुष्पा मुदगिल, राजेंद्र सिंहल, निहाल सिंह, भूपेंद्र गुप्ता के साथ-साथ सुनील यादव मूसेपुर, सतीश खोला, श्यामसुंदर सभरवाल, दीपक मंगला आदि भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!