गोहाना में सीएम खट्टर जल्द रखेंगे 27 करोड़ के विकास कार्यो की आधारशिला

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 06 Jun, 2018 11:31 AM

cm khattar to set up the foundation stone of 27 crore development

गोहाना शहर में 27 करोड़ रुपये की लागत से नगरपरिषद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यो की जल्द ही आधारशिला रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंच सकते है। अधिकारियों द्वारा तीन जून का समय उनसे मांगा गया था, लेकिन किसानों के...

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना शहर में 27 करोड़ रुपये की लागत से नगरपरिषद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यो की जल्द ही आधारशिला रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंच सकते है। अधिकारियों द्वारा तीन जून का समय उनसे मांगा गया था, लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते हुए उन्होंने कार्यक्रम को रद्द कर दिया। 
PunjabKesari
अधिकारियों के अनुसार नगर परिषद ने शहर के अंबेडकर चौक के अलावा महावीर चौक व समता चौक के सौंदर्यकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। सीएम के आने से पहले इसे पूरी तरह से तैयार करवाया जाएगा। वह अपने हाथों से इनका उद्घाटन भी करेंगे।

गोहाना नगर परिषद के अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा शहर में 13 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक रोड से गांव महमूदपुर तक ड्रेन संख्या आठ की पटरी को पक्का कराया जाएगा। 11 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क के साथ खाली पड़ी जमीन में बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। 
PunjabKesari
1 करोड़ रुपये की लागत से शहर के बीचों-बीच समता चौक से चौ. छोटूराम चौक तक डिवाइडर बनाने का काम किया जाएगा। वहीं दो करोड़ रुपये विभिन्न वार्डो की गलियों व खुली नालियों को बंद करने पर खर्च किए जाएगें।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!