पेट्रोल-डीजल के दाम घटने पर कांग्रेस को सीएम खट्टर की नसीहत, वेैट घटाकर जनता को दें राहत

Edited By Vivek Rai, Updated: 21 May, 2022 09:38 PM

cm khattar s advice to congress on reduction in petrol and diesel prices

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है। सीएम खट्टर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी माताओं-बहनों को गैस सिलिंडरों पर 200 रुपए की सब्सिडी तथा पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय...

चंडीगढ़(धरणी): केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद, पेट्रोल 9.5 रूपए तो वहीं डीजल के 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इसी के साथ उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी देने का भी ऐलान किया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है। सीएम खट्टर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी माताओं-बहनों को गैस सिलिंडरों पर 200 रुपए की सब्सिडी तथा पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाकर 9.5 रूपए और 7 रूपए प्रति लीटर की कमी करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मैं केंद्र सरकार का आभार प्रकट करता हूं। वहीं एक दूसरे ट्वीट में सीएम ने लिखा कि एक तरफ जब विश्व कई विपत्तियों से घिरा हुआ है, ऐसे समय में देश के सभी नागरिकों, विशेषकर गरीबों के हित में लिए गए निर्णयों के लिए माननीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं।

PunjabKesari

कांग्रेस शासित राज्यों की सरकार को वैट घटाने की दी नसीहत

केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करने के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस शासित सरकारों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों से उनके राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर लोगों को राहत देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘पेट्रोल और गैस के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा शासित सरकारों से अनुरोध है कि इस बार अपने प्रदेश की जनता को ईंधन के दाम घटाकर केंद्र सरकार के इस कदम का लाभ ज़रूर पहुंचाएं। नवंबर 2021 में गैर @BJP4India सरकारों ने जनता को इस लाभ से वंचित रखा था।‘

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!