अतिक्रमण हटाने गए दस्ते से नोकझोंक, कार्रवाई में इमारत व डीपीसी ध्वस्त

Edited By Isha, Updated: 02 Jun, 2022 09:51 AM

clashes with squad that went to remove encroachment

शहर के कई इलाकों में तोडफ़ोड़ अभियान जारी रखने के बाद बुधवार को डीटीपीई दस्ता राजेन्द्रा पार्क थाना क्षेत्र पहुंचा। दस्ते को देखते ही विरोध के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों की घंटों डीटीपीई आरएस बाठ से नोकझोंक हुई।...

गुडग़ांव: शहर के कई इलाकों में तोडफ़ोड़ अभियान जारी रखने के बाद बुधवार को डीटीपीई दस्ता राजेन्द्रा पार्क थाना क्षेत्र पहुंचा। दस्ते को देखते ही विरोध के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों की घंटों डीटीपीई आरएस बाठ से नोकझोंक हुई। बावजूद इसके विभाग की ओर से कार्रवाई जारी रही। स्थानीय लोगों की मानें तो नोकझोक की मुख्य वजह क्षेत्र में डीटीपी का पहुंचना था। लोगों को इस बात को लेकर विरोध था कि जब पूरा क्षेत्र ही निगम के दायरे में है तो फिर डीटीपी को तोडफ़ोड़ कार्रवाई का अधिकार कैसे हो सकता है। हालांकि इस दौरान तोडफ़ोड़ दस्ते के साथ 100 से ज्यादा पुलिस बल मौजूद रहा। मौके पर मौजूद पुलिस बल को देख स्थानीय लोग किसी तरह का बवाल या उपद्रव नही कर सके। एक निर्माणाधीन इमारत को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया गया। जबकि उसके आसपास के तीन कब्जे वाले ढांचों के खाली फ्लैटों को टीम ने सील कर दिया।


 वही दूसरी ओर से इसी तरह का अभियान बाबूपुर व बझघेड़ा क्षेत्र में भी एक अभियान चलाया गया। डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया यहां स्थानीय लोगों ने दस्ते के साथ जोरदार विरोध प्रर्दशन कर कार्रवाई रूकवाने की कोशिश बावजूद इसके अवैध दुकानों को मौके पर ही तोड़ दिया गया। जिसमें 15 से 20 डीपीसी व उसके बनाई जा रही नई अवैध कॉलोनी भी गिरा दी गई। बता दें कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा शांतिकुंज से तोडफ़ोड़ अभियान की शुरूआत की गई थी। जो धीरे धीरे पूरे जिले के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंच गया। चर्चा यह भी है कि विभाग की ओर से अवैध रूप से विकसीत कालोनियों व निर्माण का पता पहले ही लगाया जा चुका है। जो बारी बारी से शहर के अलग अलग इलाकों में पहुंच अवैद्य निर्माण को जमीदोंज कर रहा है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!