कब जागेंगे शिक्षा मंत्री और अधिकारी, सरकारी स्कूलों में बच्चों से करवाई जा रही बाल मजदूरी

Edited By vinod kumar, Updated: 20 Nov, 2019 05:58 PM

child labor being provided to children in government schools

हरियाणा सरकार के अच्छी शिक्षा प्रणाली सभी दावे फेल हो रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री और अधिकारी नींद से उठने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोनीपत के गांव रसूलपुर के बाद अब सबोली में सरकारी स्कूल के अंदर बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है।

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा सरकार के अच्छी शिक्षा प्रणाली सभी दावे फेल हो रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री और अधिकारी नींद से उठने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोनीपत के गांव रसूलपुर के बाद अब सबोली में सरकारी स्कूल के अंदर बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है। जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि सबोली स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें बच्चे बाल मजदूरी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसमें हैरान कर देने वाली बात सामने आई कि वीडिया किसी और ने नहीं बल्कि स्कूल के अध्यापक ने बनाकर वायरल किया है। अध्यापक बच्चों को पढ़ाने का नहीं बल्कि उनसे बाल मजदूरी करवाने का काम करते हैं। वीडियो में बच्चे पत्थरों को इधर से उधर उठाते हुए दिख रहे हैं। 

PunjabKesari, haryana

वीडियो में सभी बच्चे पांचवी कक्षा तक हैं। स्कूल के प्राइमरी इंचार्ज महेश कुमार ने हेडमास्टर चांद किशोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महेश कुमार का कहना है कि बच्चों को पढ़ाने का नहीं बल्कि मजदूरी करवाने का काम किया जाता है। इसका उनके पास पुख्ता सबूत है। वही यहां पर जो कार्य नहीं होता है। उसके पैसे मांगे जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने पैसे नहीं दिए, तो हमारी ही सैलरी को रोक दिया गया। 

PunjabKesari, haryana

महेश ने कहा कि मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों को कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं राय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मोर ने बताया कि सबोली सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बच्चे मजदूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सभी बच्चे यूनिफॉर्म में है। पूरे मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!