पोर्नोग्राफी का डर दिखाकर यूएस के नागरिकों को ठगने वाला कॉल सेंटर पकड़ा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Jul, 2022 09:40 PM

caught a call center duping us citizens by showing fear of pornographic

सीएम फ्लाईंग व थाना उद्योग विहार पुलिस टीम ने उद्योग विहार एरिया से एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड सहित 18 को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूएस के नागरिकों को पॉपअप भेजकर उनके कंप्यूटर सिस्टम में वायरस ग्रस्त का फर्जी मैसेज भेजकर व...

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): सीएम फ्लाईंग व थाना उद्योग विहार पुलिस टीम ने उद्योग विहार एरिया से एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड सहित 18 को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूएस के नागरिकों को पॉपअप भेजकर उनके कंप्यूटर सिस्टम में वायरस ग्रस्त का फर्जी मैसेज भेजकर व उनके उपर दबाव बनाकर 200 से 900 डॉलर तक की ठगी करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।



सीएम फ्लाईंग व थाना उद्योग विहार पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर से यूएस के नागरिकों को चूना लगाया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत सिंह के मुताबिक, इस कॉल सेंटर की सूचना मिलने पर एसीपी उद्योग विहार के साथ मिलकर उद्योग विहार थाना, साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस की एक टीम बनाकर एस लाल टावर पर छापा मारा। टीम ने यहां से कॉल सेंटर संचालक व इसमें काम करने वाले 18 लोगों को गिर तार कर लिया। सभी अंग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बातें करते मिले। जब कॉल सेंटर चलाने के संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इन सभी को गिर तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से 3 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 1 इंटरनेट मोरडम, लेन कंटेनर व 13480 रुपए नकद बरामद किए हैं। इनमें से तीन मु य आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।

यूएस के नागरिकों को करते थे टारगेट:

कॉल सेंटर में काम करने वाले विशेषकर यूएस के नागरिकों को अपना टारगेट बनाते थे। ये यूएस व अन्य देशों के लोगों को सॉ टवेयर के माध्यम से फोन करते थे। उन्हें पॉर्न मूवी देखने के दौरान बैंक डिटेल लीक होने का डर दिखाते थे और इसकी ऐवज में उनसे 200 से 900 डॉलर लेते थे। यह रकम गूगल पे, ईपे, स्टीम ,एप्पल ,बेस्टबे, टारगेट गिफ्ट कार्ड के जरिए मंगाते थे। इस राशि को इनके आका अपने नेटवर्क के जरिए इंडिया में मंगाते थे। इस फर्जी कॉल सेंटर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बाकायदा इस ठगी के लिए वेतन दिया जाता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!