लुटेरों के हौसले बुलंद: फाइनेंस कम्पनी का कैश इंचार्ज को सरेआम गोली मारकर की लाखों की लूट

Edited By Shivam, Updated: 29 Dec, 2020 09:23 PM

cash in charge of finance company was shot in public and looted by goons

आज दोपहर एक निजी फाइनेंस कम्पनी का कैश इंचार्ज अवतार सिंह वासी गांव मुनरहेड़ी थाना महेश नगर अपनी बाइक पर कैश कलैक्ट करके एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था। जैसे ही वह थाना पड़ाव के पास बंधू नगर के पास पंहुचा तो उसका पीछा कर रहे मोटर साइकिल...

अंबाला (अमन कपूर): आज दोपहर एक निजी फाइनेंस कम्पनी का कैश इंचार्ज अवतार सिंह वासी गांव मुनरहेड़ी थाना महेश नगर अपनी बाइक पर कैश कलैक्ट करके एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था। जैसे ही वह थाना पड़ाव के पास बंधू नगर के पास पंहुचा तो उसका पीछा कर रहे मोटर साइकिल सवार तीन लुटेरों ने उसके घुटने में गोली मारी, जिससे वह अपनी बाइक से नीचे गिर गया। लुटेरे करीबन 5-6 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घायल अवतार को लोगों ने अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में इलाज के दाखिल करवाया।

सूचना मिलते उसकी फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर व अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। उनका कहना है कि अभी कितना कैश लुटेरे लूट कर ले गए उन्हें पता नहीं। वहीं इस बारे अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल अवतार ने बताया कि वे कम्पनी का करीबन 5-6 लाख का कैश कलेक्ट करके ला रहा था। रास्ते में मोटर साइकिल सवारों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया और कैश लेकर फरार हो गए।

PunjabKesari, Haryana

सूचना मिलने पर अंबाला केंट के डीएसपी राम कुमार अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि एक निजी फाइनेंस कम्पनी सीएमएस कर्मचारी अवतार अपने बाइक न0 एचआर 01 एक्यू 0978 पर एनएच-1 से कैश लेकर एचडीएफसी बैंक निकलसन रोड पर जमा करवाने जा रहा था। उसको तीन अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर की बाइक पर बंधु नगर बाजीगर कॉलोनी के पास बाएं घुटने में गोली मारकर लगभग 5-6 लाख के करीब रुपये लूट कर ले गए। अवतार घायल अवस्था में सिविल अस्पताल अम्बाला कैण्ट में उपचाराधीन है। 

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर ली है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। घायल अवतार की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!