लॉकडाउन में पकड़ी गई शराब का मामला, जेसीबी चलवा किया गया हजाराें पेटियों को नष्ट

Edited By Isha, Updated: 26 Dec, 2020 02:02 PM

case of liquor caught in lockdown jcb was tricked

सोनीपत के खरखोदा में आबकारी विभाग और तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ डीएसपी रविंदर के नेतृत्व में अवैध रूप से पकड़ी गई 8 हजार से भी अधिक शराब की पेटियों के ऊपर रोड रोलर और जेसीबी मशीन चला कर उनको नष्ट किया गया। इस मौके पर मौजूद डीएसपी डॉ रविंद्र

सोनीपत(पवन राठी):  सोनीपत के खरखोदा में आबकारी विभाग और तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ डीएसपी रविंदर के नेतृत्व में अवैध रूप से पकड़ी गई 8 हजार से भी अधिक शराब की पेटियों के ऊपर रोड रोलर और जेसीबी मशीन चला कर उनको नष्ट किया गया। इस मौके पर मौजूद डीएसपी डॉ रविंद्र ने बताया कि यहां पर कुल 34 हज़ार शराब की पेटियों को नष्ट किया जाना है और 8 हज़ार 64 शराब पेटियां जिनमें भरी प्लास्टिक की बोतलों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर कहीं भी शराब का अवैध कारोबार करता हुआ उनकी नजरों में आए तो वह पुलिस को आवश्य सूचना दें ताकि अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जा सके।



गौरतलब है कि अदालत के आदेश से कुल 34 हज़ार शराब की पेटियों को नष्ट किया जाना है,। खरखोदा में ही लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब सप्लाई किए जाने का मामला भी सामने आया था षष शीशे की बोतलों को खाली किया जा रहा है और बोतलों को अलग से रखा जा रहा है। यह कार्रवाई निरंतर जारी है इसी तरीके से जो शराब की पेटियां प्लास्टिक की बोतलों में रखी हुई है उन्हें रोहतक मार्ग पर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक साथ 34000 से ज्यादा शराब की पेटियों को नष्ट करने की कार्रवाई खरखौदा में हो रही है। जो कई दिनों तक चलने के आसार हैं। इससे पहले कभी भी प्रदेश में इतनी ज्यादा शराब एक साथ नष्ट नहीं की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!