कार चालक की लापरवाही से लगी युवक को टक्कर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Edited By Isha, Updated: 16 Oct, 2019 12:01 PM

car driver killed a youth broke during treatment

सैक्टर 6 वासी राजकुमार ने सैक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिजली विभाग में डी.सी. रेट पर नौकरी करता है। रविवार रात को करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त.........

पानीपत (आशु) : सैक्टर 6 वासी राजकुमार ने सैक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिजली विभाग में डी.सी. रेट पर नौकरी करता है। रविवार रात को करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ किसी निजी काम से गांव सिवाह जा रहा था।

जैसे ही सैक्टर 29 और 25 के जी.टी. रोड पर पहुंचा तो पीछे से एक कार चालक अपनी कार को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और सड़क पर पैदल अपनी साइड में चल रहे एक आदमी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आदमी सड़क पर गिर गया।

मैंने मोटरसाइकिल रोककर उस आदमी को देखा तो कार चालक भी अपनी कार को थोड़ा आगे रोककर हमारी तरफ आया। देखते ही देखते मौके पर आने-जाने वालों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई, मैं घायल आदमी को संभालने लगा जिसके सिर से काफी खून निकल रहा था। कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर अपनी कार सहित मौके से भाग गया जिसको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूं। 

वहीं घायल व्यक्ति चोट लगने के कारण कुछ बता नहीं पा रहा था, जब मैंने उसकी तलाशी ली तो उसकी पहचान का कुछ नहीं मिला। भीड़ में से किसी ने एम्बुलैंस के पास फोन किया, मौके पर पहुंची एम्बुलैंस आई और घायल को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात व्यक्ति को रोहतक पी.जी.आई. रैफर कर दिया था, लेकिन सोमवार को जानकारी मिली कि उस आदमी की रोहतक पी.जी.आई. में मौत हो गई है। मामले में सैक्टर-29 थाना पुलिस ने धारा 279, 304ए आई.पी.सी. के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!