खेतों में तेंदुआ दिखने से बसातियावाला व क्षेत्र के किसान भयभीत

Edited By Updated: 22 Feb, 2017 11:01 PM

bsatiawala farms and  the farmers fearful of appearing leopard

बिलासपुर के गांव बसातियावाला, मलिकपुर बांगर, रूकाली, छौली, कुड़ेवाला, चौराही, धर्मकोट, हरतौल के किसान व लोग पिछले करीब एक सप्ताह से तेंदुआ दिखाई देने से डरे...

बिलासपुर (पंकेस):बिलासपुर के गांव बसातियावाला, मलिकपुर बांगर, रूकाली, छौली, कुड़ेवाला, चौराही, धर्मकोट, हरतौल के किसान व लोग पिछले करीब एक सप्ताह से तेंदुआ दिखाई देने से डरे व सहमे हुए हैं। किसानों गुरमेज सिंह, बलकार सिंह, कुलविन्द्र सिंह, सरदुल सिंह, गुरदीप सिंह, सरपंच महिन्द्र सिंह बसातियावाला, सरपंच राजकुमार राणा मलिकपुर बांगर, नम्बरदार राहुल राणा, परमजीत, सतपाल, पूर्णचंद, जीत सिंह सुभाष हरतौल, महिन्द्र सरपंच हरतौल, बिरमपाल आदि का कहना है कि करीब एक माह पहले वन विभाग की टीम ने कुड़ेवाल के जंगल के पास कड़की में फंसे तेंदुए को निकाला था और उसका इलाज करने के बाद उसे दोबारा कुड़ेवाला के जंगल में छोड़ दिया। किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में एक नर और एक मादा तेंदुआ व 2 उनके छोटे बच्चे अक्सर दिखाई देते हैं। ग्रामीण और किसान डरे हुए हैं और रात्रि को अपने खेतों में सिंचाई करने भी नहीं जा पा रहे हैं। किसानों को डर है कि कही तेंदुआ उनके पशुओं व उन पर हमला न कर दे। किसानों ने उक्त तेंदुए को यहां से पकड़कर कही दूर जंगल में छोडऩे की मांग वन विभाग से लगाई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!