आरोप: भाई को घर से बुलाकर पीटा, बाद में बताया कि सोनू का एक्सीडेंट हो गया, मौत

Edited By Shivam, Updated: 10 Jul, 2020 03:54 PM

brother was beaten by calling from home later death

गांव छिछडाना निवासी मोनू पुत्र रामफल ने उरलाना चौंकी में शिकायत देते हुए गलियों बनाने वाले जसवन्त मिस्त्री निवासी अहर पर आरोप लगाया कि जसवन्त सोमवार को मेरे बड़े भाई सोनू को बिजली के कार्य के लिए घर से बुलाकर ले गया था। जसवन्त ने मेरे भाई के साथ...

मडलौडा (पंकेस) : गांव छिछडाना निवासी मोनू पुत्र रामफल ने उरलाना चौंकी में शिकायत देते हुए गलियों बनाने वाले जसवन्त मिस्त्री निवासी अहर पर आरोप लगाया कि जसवन्त सोमवार को मेरे बड़े भाई सोनू को बिजली के कार्य के लिए घर से बुलाकर ले गया था। जसवन्त ने मेरे भाई के साथ मारपीट कर मरणा अवस्था में हमें इतलाकर हमें सौंप दिया, जिसकी बुधवार को उपचार के दौरान खानपुर पी.जी.आई मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे पुलिस चौंकी उरलाना के हैड कांस्टेबल विनोद ने मोनू की शिकायत के आधार पर धारा 302 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

शिकायतकर्ता मोनू ने बताया कि मेरे भाई को सोमवर को जसवन्त बिजली के कार्य के लिए बुलाकर ले गया था। जो ले जाने के बाद जसवन्त ने हमें फोन पर बताया कि मोनू का एक्सीडेंट हो गया है, जिसे अहर चौक पर लेकर आया हूं, इसे इलाज के लिए ले जाना है। सूचना मिलते ही मैं और मेरे चाचा का लडका चौंक पर आए और गंभीर हालत में सोनू को पी.जी.आई खानपुर ले गए, उपचार के दौरान बुधवार को सोनू की मौत हो गई। पुलिस चौंकी उरलाना के इन्चार्ज रोहताश ने बताया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 

युवती ने युवक पर लगाया फेसबुक पर तंग करने का आरोप
मडलौडा (पंकेस): गांव वैसर निवासी युवती ने मडलौडा थाना शिकायत देते हुए रोहित उर्फ कृष्ण पुत्र राम सिंह निवासी चिड़ीजिला रोहतक मुझे फेसबुक पर अश्लील पोस्ट कर तंग करता है, मेरे फोटो की वीडियो बनाकर अश्लील चैट करता है। फेसबुक पर रोहित दलाल के नाम से आई.डी. बनी हुई है। मुझे बदनाम कर रहा है और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस मडलौडा की महिला आई.ओ. हैड कांस्टेबल पूनम ने शिकायत के आधार पर 354 डी व 506 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!