महंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा: 80 करोड़ प्रॉपर्टी के चक्कर में अपने ही जाल में फंसा रामभज दास

Edited By Shivam, Updated: 06 Jul, 2020 06:03 PM

big disclosure in mahant massacre rambhaj das trapped in his own trap

गत 24 जून की रात्रि को हुई गांव सांघन स्थित डेरे के महंत रामभज दास की हत्या के मामले में कैथल पुलिस ने चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं। आज एसपी शशांक कुमार सावन ने महंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वारदात में शामिल में दो आरोपी...

कैथल (सुखविंद्र सैनी): गत 24 जून की रात्रि को हुई गांव सांघन स्थित डेरे के महंत रामभज दास की हत्या के मामले में कैथल पुलिस ने चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं। आज एसपी शशांक कुमार सावन ने महंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वारदात में शामिल में दो आरोपी सहित 3 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्होंने हत्यारोपियों की मदद की थी। 

सोनीपत के बदमाशों को दी सुपारी
एसपी ने बताया कि महंत रामभज दास की हत्या अपने ही बुने गए जाल के कारण हुई है। मंदिर की प्रोपर्टी करीब 70-80 करोड़ रुपए की है, हनुमान मंदिर के महंत राघव दास शास्त्री की आयु करीब 98 वर्ष है। महंत रामभज दास इस गद्दी पर बैठना चाहता था, लेकिन उससे पहले इस गद्दी पर बैठने के ज्यादा आसार महंत छविराम दास के थे, क्योंकि वह यहां पर अक्सर आता-जाता था। गद्दी पर बैठने के लिए महंत रामभज दास ने एक षडयंत्र रचा, जिसमें उसने महंत राघव दास शास्त्री की हत्या की सुपारी 5 लाख रुपए में अजय मेहरा के माध्यम से सोनीपत के कुछ बदमाशों को दे दी।

एडवांस पैसों को लेकर हुआ विवाद
एसपी ने बताया कि एडवांस के तौर पर बाबा पहले ही 50 हजार रुपए गुंडों को दे चुका था। रामभज दास का प्लान था कि महंत राघव दास शास्त्री की हत्या के बाद, हत्या का आरोप छविराम दास पर लगा देंगे और उसके बाद उसका प्राचीन हनुमान मंदिर में गद्दी पर बैठने का रास्ता साफ हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गत 24 जून को जब रामभज दास अपने साथ कुलबीर के साथ अजय मेहरा व बदमाशों से मिलने के लिए कलायत के पास गया तो वहां उनके बीच और एडवांस पैसों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बदमाशों ने लाठी-डंडों से ही रामभज दास की हत्या कर दी और वे मौके से फरार हो गए।

इसके बाद गांव के लोगों ने महंत रामभज के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कैथल व गांव सांघन में जाम भी लगाया था। जाम लगाने के आरोप में भी पुलिस ने दर्जनों लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस को इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अजय मेहरा निवासी कैथल रोहित, महंक व आशीष निवासी सोनीपत की तलाश है। इन आरोपियों पर पहले ही लूट, लूट का प्रयास व हत्या के प्रयास सहित कई संघीन मामले दर्ज हैं और सोनीपत पुलिस को भी इनकी तलाश है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!