भिवानी : चार कॉलोनियों में पीने के पानी में आई गड़बड़ी, लोग हो रहे हैं बीमार

Edited By Naveen Dalal, Updated: 29 Jun, 2019 12:39 PM

bhiwani in the four colonies water is disturbed people are getting sick

भीष्ण गर्मी के बीच पीने के पानी की समस्या भिवानी के वार्ड 15 के चार कॉलोनियों के निवासियों के लिए आफत बनकर आई...

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भीष्ण गर्मी के बीच पीने के पानी की समस्या भिवानी के वार्ड 15 के चार कॉलोनियों के निवासियों के लिए आफत बनकर आई है। कॉलोनी में पीने के पानी के साथ सीवरेज का पानी नल से आने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पीने के पानी की समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने सरकार व प्रशासन से स्वच्छ जल मुहैया करवाने की मांग की है।

PunjabKesari, colony, water, problm, people, sick

शहर के वार्ड 15 के हनुमान गेट, बैकुंठ धाम, पीपलीवाली जोहड़ी क्षेत्र, हनुमान ढ़ाणी क्षेत्र में इन दिनों पीने के पानी के साथ नल से काला बदबूदार पानी निकल रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। गंदे पानी के कारण क्षेत्र के काफी घरों में बीमार आदमी देखे जा सकते हैं। वार्ड 15 के पार्षद पवन सैनी का कहना है कि उनके वार्ड में पिछले 6 माह से पानी की समस्या बनी हुई है। स्वच्छ जल को लेकर लोग तरस गए हैं। गंदा पानी आने की शिकायत वे प्रशासन के सामने बार-बार कॉलोनीवासियों के कहने पर कर चुके है, परन्तु समस्या का हल नहीं हुआ है।

PunjabKesari, colony, water, problm, people, sick

पार्षद का कहना है कि सरकार स्वच्छ जल के प्रयोग व पानी के बचाव करने की बात कहती है। जबकि गंदा पानी आने के कारण नल से निकलने वाला शुरूआती पानी उन्हें मजबूरन गंदा होने के कारण व्यर्थ बहाना पड़ता है। काफी पानी व्यर्थ बहाने के बाद जो पानी आता है, उसका प्रयोग कॉलोनीवासी कपड़े धोने इत्यादि के लिए करते हैं। क्योंकि यह बदबूदार होने के कारण इसे पीने से बीमारियां फैलती है।

PunjabKesari, colony, water, problm, people, sick

कॉलोनी निवासी निर्मला, रामसिंह, रामस्वरूप, प्रेम सिंह, ने बताया कि उनकी कॉलोनी में गंदा पानी सीवरेज का पानी नल में आता है। जिसका प्रयोग करने से उनके परिवार के सदस्य बीमार हो रहे है तथा पानी भी प्रतिदिन नहीं आता है, दो से तीन दिन बाद पानी आता है। पानी से बीमार होने के कारण वे अब नल का पानी पीने की बजाए हैडपंप का पानी पीने को मजबूर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!