अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से 28 लाख नागरिकों ने उठाया सेवाओं का लाभ

Edited By Naveen Dalal, Updated: 05 Jun, 2019 06:44 PM

benefits of services raised by 28 lakh citizens through antyodaya

हरियाणा में आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से देने और आम जनता के कार्यों को सरलता...

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा में आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से देने और आम जनता के कार्यों को सरलता से निपटाने में अंत्योदय सरल केंद्र मील का पत्थर साबित हो रहा है। इन केंद्रों पर 37 सरकारी विभागों की 400 से अधिक सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट की सफलता के लिए चंडीगढ़ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने एनआईसी टीम और विभिन्न विभागों की आईटी सेल टीम के 68 सदस्यों को सम्मानित किया।

डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने विभागों की सेवाओं को अंत्योदय सरल नामक प्लेटफार्म पर सिंगल ऑनलाइन डिजिटाइज किया है। ये सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त करने विकल्प के अलावा 115 अंत्योदय सरल केन्द्र स्थापित करके दिसम्बर, 2018 में इन्हें संचालित कर दिया गया। इस प्लेटफार्म की शुरूआत से लेकर अब तक 28 लाख नागरिकों ने ये सेवाएं प्राप्त की हैं। हेल्पलाइन नंबर 18002000023 पर एक महीने में लगभग 1 लाख कॉल्स रिसिव की जा रही हैं। इसलिए यह सरकार द्वारा संचालित बहुत बड़ी हेल्पलाइन बन चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस परियोजना की नींव वर्ष 2017 में रखी गई थी। जिसके सकारात्मक परिणाम आने लगे है। इस प्रोजेक्ट की विशेषताओं में एक अन्य विशेषता यह भी है कि सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है।

इसकी खास बात है कि अप्लाई करने के बाद अपनी एप्लीकेशन आईडी से आवेदक यह भी ट्रैक कर सकता है कि किस दिन तक उसे यह सुविधा मिल जानी चाहिए और उसकी एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक सरल केंद्र और योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के लिए अंत्योदय भवन का निर्माण किया गया है। उपमंडल और तहसील स्तर पर अंत्योदयसरल केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!