उद्घाटन से पहले ही नव नवनिर्मित जल घर की दीवारें व टैंक में आई दरारें, ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप

Edited By Isha, Updated: 19 Aug, 2021 04:48 PM

before the inauguration there were cracks in the walls and tank

गांव नूरकी अहली में करोड़ों की लागत से तैयार जल घर उद्घाटन से पहले ही जर्जर होना शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने इसके निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया साथ ही निर्माण होने के बाव

फतेहाबाद (रमेश): गांव नूरकी अहली में करोड़ों की लागत से तैयार जल घर उद्घाटन से पहले ही जर्जर होना शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने इसके निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया साथ ही निर्माण होने के बावजूद अभी तक इसको शुरू न किए जाने को लेकर भी रोष जताया।

ग्रामीणों ने बताया कि सालभर से तैयार हो रहा जलघर बन चुका है लेकिन उद्घाटन के इंतजार में है और जगह-जगह से यह टूटना शुरू हो चुका है। नहर से जलघर तक आने वाली पेयजल लाइन भी जर्जर हो चुकी है तो डिग्गी के लेंटर में दरारें आ चुकी हैं।

एक स्थान से तो धंसने भी लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी की समस्या है और वे कई बार विभाग को इसे शुरू करवाने की बाात कह चुके हैं, लेकिन उन्हें समय आने की बात कहकर टरका दिया जाता है। वहीं इस बारे में एक्सईएन आदर्श सिंगला ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वन विभाग की कुछ फॉर्मेलिटी के चलते देरी हो रही है, लेकिन जल्द अब इसका उद्घाटन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि एसडीओ ने मौके पर दौरा किया, इसके जर्जर होने की कोई बात सामने नहीं आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!