बार-बैंच विवाद : आर-पार के मूड में वकील, सोमवार से क्रमिक अनशन

Edited By Isha, Updated: 30 Nov, 2019 12:04 PM

bar bench dispute advocates in cross mood gradual hunger strike from monday

बार, बैंच, पुलिस व प्रशासन के बीच उपजे विवाद का कोई भी हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा। बार काऊंसिल के हाथ खड़े करने के बाद अब वकीलों ने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार

सोनीपत (ब्यूरो): बार, बैंच, पुलिस व प्रशासन के बीच उपजे विवाद का कोई भी हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा। बार काऊंसिल के हाथ खड़े करने के बाद अब वकीलों ने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को बार रूम में बैठक कर वकीलों ने निर्णय लिया कि वर्क सस्पैंड तब तक जारी रहेगा जब तक कि सोनीपत से एस.पी. का तबादला नहीं हो जाता और बार हॉल में बनी दीवार को हटाया नहीं जाता।

इसके अलावा सोमवार से वकीलों ने क्रमिक अनशन भी करने का निर्णय लिया है। रोजाना 10 वकील क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। इधर, लगातार 12 दिन से वर्क सस्पैंड के कारण जिला अदालत परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। विभिन्न केसों में अदालत में पहुंचने वाले मुवक्किलों को आए दिन अगली तारीख मिल रही है। साथ ही वहां पर चाय, मिठाई व फल-फ्रूट बेचने वालों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिसर की कई कैंटीन 10 दिन से लगातार बंद पड़ी हैं। बता दें कि पिछले 12 दिनों से जिला बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पैंड शुरू किया हुआ है।  शुरूआत में जहां एस.पी. प्रतीक्षा गोदारा के रवैये पर नाराजगी जताते हुए उनके तबादले की मांग को लेकर वर्क सस्पैंड शुरू किया था तो दो दिन बाद ही बार के हॉल में मालखाने की दीवार को हटाने के मामले में विवाद गहरा गया, जिसके कारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ वकील आमने-सामने हो गए।

मामला यहां तक बढ़ गया कि सैशन जज की शिकायत पर बार प्रधान व एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में मालखाने की दीवार को दोबारा खड़ा कर दिया गया। इस पूरे प्रकरण में तनाव की स्थिति इतनी बढ़ गई कि अदालत परिसर में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। वहीं, बिजली निगम ने भी वकीलों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करते हुए उनके चैम्बरों पर रात के समय छापेमारी की।

इस दौरान खुलासा हुआ कि केवल 35 चैम्बरों में मीटर चल रहे हैं, जबकि करीब डेढ़ सौ चैम्बरों में बिजली चोरी की जा रही थी। ऐसे में वकीलों को नोटिस भी भेजे गए। इस पर वकीलों ने आंदोलन को व्यापक कर दिया और प्रदेशभर की बार एसोसिएशंस के अलावा बार काऊंसिल व हाईकोर्ट के वकीलों से भी मदद मांगी। जिला बार रूम में प्रदेशभर की बार एसोसिएशनों के प्रमुख जुटे थे और बार काऊंसिल के सदस्य भी पहुंचे थे। इस दौरान अनूप दहिया ने घोषणा की थी कि उनकी मांगे माने जाने तक उनकी बार का वर्क सस्पैंड जारी रहेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!