हरियाणा में एशिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बनाने की योजना रद्द

Edited By vinod kumar, Updated: 30 Nov, 2019 01:28 PM

asia s largest footwear park plan cancel

हरियाणाा के खरखौदा स्थित बनने वाले एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क विकसित करने की योजना रद्द कर दी गई। यह जमीन अब मारुति को दी जा सकती है। मारुति ने सरकार से यहां 1000 एकड़ जमीन की मांग की है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बहादुरगढ़(ब्यूरो): हरियाणाा के खरखौदा स्थित बनने वाले एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क विकसित करने की योजना रद्द कर दी गई। यह जमीन अब मारुति को दी जा सकती है। मारुति ने सरकार से यहां 1000 एकड़ जमीन की मांग की है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बता दें बहादुरगढ़ से लगते खरखौदा स्थित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में बनने वाले फुटवियर पार्क में 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान था। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के निदेशक नरहरि सिंह बांगड़ ने योजना रद्द होने की जानकारी दी। वहीं इस पर फुटवियर एसोसिएशन ने कहा कि सरकार कम दामों पर बड़े प्लॉट उद्योगपतियों को उपलब्ध क राकर फुटवियर पार्क को तैयार करने को लेकर फिर से विचार करे। 

सीएम ने एक वर्ष पहले की थी घोषणा 
सीएम ने 17 नवंबर 2018 को 910 एकड़ में अब फुटवियर पार्क बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए करीब 620 प्लॉट आवंटित करने का निर्णय किया था। एचएसआईआईडीसी ने गत दिनों करीब 676 एकड़ के फुटवियर पार्क के लिए 314 प्लॉटों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे थे।

वहीं बहादुरगढ़ के जूता उद्योगपतियों का आरोप है कि सरकार ने यहां पर छोटे प्लॉट काटे, जिनमें फैक्ट्रियां ठीक ढंग से संचालित नहीं हो सकती थी। इन प्लाटों के रेट भी ज्यादा तय किए। इच्छा के अनुरूप प्लॉटों की आवंटन प्रक्रिया न होने की वजह से उद्योगपतियों ने इससे किनारा कर लिया।

मारुति ने इसलिए मांगी जमीन 
यह आईएमटी दिल्ली के नजदीक और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से लगती है। केएमपी के साथ ट्रेन दौड़ाने की भी तैयारी है। दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे भी इस जमीन के करीब से ही गुजरेगा। इसलिए यह प्राइम लोकेशन है। क्योंकि यहां से उद्योगपतियों को ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत नहीं आएगी। इसीलिए अब मारुति ने भी यहीं जमीन मांगी है।

ये था प्रोजेक्ट
हरियाणा का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बहादुरगढ़ में है। यहां तैयार जूते देश-विदेश तक जाते हैं। यहां का फुटवियर पार्क विकसित हो चुका है। यहां के व्यवसायियों ने अपनी इंडस्ट्री का विस्तार करने के लिए खरखौदा आईएमटी में जमीन देने की मांग की थी। उद्योगपतियों ने करीब 7 हजार करोड़ का निवेश करने का वादा किया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!