इंजीनियरिंग करके नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी, गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 18 Aug, 2020 09:55 AM

arrested in the name of getting jobs by engineering arrested

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार और जरूरतमंदों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है।  धोखाधड़ी और ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ऐसे पांच शातिर आरोपियों को गुरुग्राम साईबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि जस्ट डॉयल

गुडग़ांव: नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार और जरूरतमंदों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है।  धोखाधड़ी और ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ऐसे पांच शातिर आरोपियों को गुरुग्राम साईबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि जस्ट डॉयल और टाइम्स जॉब से डाटा खरीदते थे और बेरोजगारों को ठगते थे। आरोपी डॉयल फोर कैरियर नाम से बेवसाईट चलाते थे और लिंक देकर पेटीएम और गेटवे के माध्यम से पैसे खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल सात मोबाईल फोन और 75 हजार रुपए नगदी बरामद किया है।

जुलाई महीने में पुलिस को शिकायत मिली थी कि जॉब दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 13 लाख रुपए की हेराफेरी कर दी गई है। पुलिस थाना साईबर अपराध गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा इस मामले से सम्बन्धित सभी दस्तावेज व जानकारियां हासिल की गई तो पाया गया कि संजय कुमार व सोनू कुमार निवासी हंस एंक्लेव टाईम्स जॉब से डॉटा खरीदकर कॉल करके अपनी बैवसाईट डॉयल फोर कैरियर के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर जॉब ऑनलाईन की प्रोसेसिंग फीस के रुप में पेटीएम और गेटवे से पैसा वसूली की जा रही है। वैबसाईट पर डाले हुए व पेटीएम गेटवे के लिए अपने साथी लोकेश निवासी मिर्जापुर नाम से एक कम्पनी इन्डियन एडवाईजरी रैजिस्टर्ड करवाना और आईसीआईसी बैंक में खाता खुलवाना पाया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जो कि संजय कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी हंस इन्कलेव जो कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हुआ है। सोनू कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी हंस इन्कलेव, नाहरपुर, यह अंग्रेजी भाषा में स्नातक है जबकि तीसरा आरोपी लोकेश कुमार पुत्र यशपाल निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश का है जो कि महज पांचवी कक्षा तक पढ़ा है। 

सगे भाई और जीजा साले हैं आरोप:
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजय कुमार व सोनू कुमार दोनों सगे भाई है और लोकेश कुमार संजय व सोनू के जीजा का भाई है। आरोपी संजय व सोनू ने अपने जीजा के भाई उक्त आरोपी लोकेश के नाम इनके द्वारा बनाई गई कम्पनी इंडियन एडवायजरी की डायरेक्टरशिप कराके उसके नाम से बैंक में खाता खुलवाया हुआ था। इन्होनें टाईम्स जॉब से डेटा खरीदा हुआ था और अपनी वैबसाईट बनाई थी। मनोज व ध्रुव श्रीवास्तव नाम के दो युवकों को अपना वेंडर बनाया हुआ था। पुलिस इन दोनो वेंडरों को धर दबोंचा जिनकी पहचान मनोज पुत्र सतपाल निवासी कैथल है जो कि बीटैक कर चुका है। जबकि ध्रुव श्रीवास्तव बीकॉम कर चुका है और वाराणसी उत्तरप्रदेश का निवासी है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!