सोनीपत में कोरोना से एक और मौत, 49 नए पाॅजिटिव केस मिले

Edited By vinod kumar, Updated: 28 Jun, 2020 07:16 PM

another death due to corona in sonipat

सोनीपत में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिला में एक और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अशोक नगर के 73 वर्षीय बुजुर्ग ने खानपुर पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवक का पिछले 10 दिन से पीजीआई में...

सोनीपत (संजीव दीक्षित): सोनीपत में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिला में एक और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अशोक नगर के 73 वर्षीय बुजुर्ग ने खानपुर पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवक का पिछले 10 दिन से पीजीआई में उपचार चल रहा था। जिला में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है।

वहीं इसके साथ आज कोरोना के 49 नए केस सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1246 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि आज ठीक होने वालों की संख्या 33 रही। ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 732 पहुंच गया है। 

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नए पाॅजिटिव मामले दोनों क्षेत्रों ग्रामीण व शहरी में मिले हैं। इनमें करीब 20 महिला मरीज भी शामिल हैं। महिला मरीजों में सेक्टर-15 की 35 वर्षीय महिला, लिवासपुर की 17 वर्षीय किशोरी, बहालगढ़ की 8 वर्षीय बालिका, नरेला सोनीपत में 28 वर्षीय महिला, लिवासपुर में 35 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय लडक़ी (माँ-बेटी), एक अन्य क्षेत्र में 33 वर्षीय महिला, मेन बाजार गोहाना में 80 वर्षीय वयोवृद्ध महिला, मेन बाजार गोहाना में ही 24 वर्षीय महिला व 10 वर्षीय बालिका (माँ-बेटी), मैक्स हाईट कुंडली में 41 वर्षीय महिला, गांव शाहपुर तुर्क में 40 वर्षीय महिला व उनकी 16 वर्षीय बेटी, सेक्टर-14 में 39 वर्षीय महिला, गांव बढ़मलिक में 35 वर्षीय महिला तथा हेम नगर में 41 वर्षीय महिला व 16 वर्षीय लडक़ी (एक ही परिवार) व जाजी गांव में 30 वर्षीय महिला और बहालगढ़ में भी 30 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। 

अन्य मामलों के तहत शहरी क्षेत्र में मिले नए पाॅजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायु्क्त ने बताया कि ओल्ड हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में 46 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-15 में 22 वर्षीय युवक, मेन बाजार गोहाना में 30 वर्षीय युवक व 33 वर्षीय युवक (एक ही परिवार) तथा मेन बाजार गोहाना में ही 18 वर्षीय नवयुवक, मैक्स हाईट्स कुंडली में 16 वर्षीय लडक़ा व 15 वर्षीय लडक़ा (एक ही परिवार), हेम नगर में 10 वर्षीय लडक़ा व 44 वर्षीय व्यक्ति (एक ही परिवार) की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में मिले नए मामलों की जानकारी देते हुए उपायुक्त पूनिया ने कहा कि लिवासपुर गांव में 17 वर्षीय लडक़ा, कुंडली में 23 वर्षीय युवक, रसोई में 40 वर्षीय युवक, गन्नौर गांव में 17 वर्षीय लडक़ा, कमासपुर गांव में 22 वर्षीय युवक, बढ़मलिक में 25 वर्षीय युवक, कमासपुर में 32 वर्षीय युवक, बीसवामील में 27 वर्षीय युवक, बढ़मलिक में 18 वर्षीय नवयुवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

इनके अलावा सोनीपत जिला के अन्य क्षेत्रों में भी कई नये पोजिटिव केस मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक अन्य क्षेत्रों में मिले नए मामलों की कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी थी। इनमें 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, 23 वर्षीय युवक, 64 वर्षीय वृद्ध, 21 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 37 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 12 वर्षीय लडक़ा, 30 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय युवक शामिल हैं। 

एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मृत्यु:
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि एक वृद्ध व्यक्ति की रविवार को कोरोना मृत्यु दर्ज की गई है। गन्नौर शहर के तहत अशोक नगर के निवासी की मृत्यु हुई है, जिनकी आयु 73 वर्ष थी। इनकी मृत्यु के साथ ही अब सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के मृतकों का आंकड़ा 18 हो गया है। इन्हें सीएचसी गन्नौर से कोविड अस्पताल बीपीएस मेडिकल काॅलेज खानपुर में भेजा गया था। किंतु उपचार के दौरान बाद मेंं लिए गए सैंपल में इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। फिलहाल इस मृतक को कोरोना मृतकों में ही शामिल किया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!