कृषि कानूनों से नाराज पूर्व विधायक "आ अब लौट चलें" की नीति पर, BJP भी कर रही मनाने की कोशिश

Edited By Isha, Updated: 01 Oct, 2020 12:38 PM

annoyed by agricultural laws bjp is trying to persuade former mla

हरियाणा में भजपा में शामिल हुए दर्जनों पूर्व विधायक व मंत्री कृषि कानूनों के लागू होने पर अपनीं नाराजगी के चलते बरोदा चुनावों के नामांकन भरने तक इस्तीफों का क्रम चला सकते हैं।सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों कुछ पूर्व विधायकों की

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा में भजपा में शामिल हुए दर्जनों पूर्व विधायक व मंत्री कृषि कानूनों के लागू होने पर अपनीं नाराजगी के चलते बरोदा चुनावों के नामांकन भरने तक इस्तीफों का क्रम चला सकते हैं।सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों कुछ पूर्व विधायकों की मीटिंग में तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सी पी एस व रादौर से पूर्व विधायक शाम सिंह राणा ने इस्तीफा भी दे दिया।सूत्र बता रहें हैं कि आगामी कुछ दिनों में 3-4 पूर्व विधायक और इस्तीफा दे सकते हैं।

कृषि कानूनों के खिलाफ बिगुल बजाने वाले बागी गुट को यह पीड़ा भी है की वह इनेलो व अन्य दलों से भजपा में विधानसभा चुनावों से पहले शामिल हुए थे।इन लोगों को जहां भजपा ने टिकट नही दी वहीं इनकी सुनवाई भी सत्ता में नही हो रही।चर्चा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आने वाले दिनों में इनसे मुलाकात सोच सकते है।भजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के लिए भी इन लोगों के इस्तीफा प्रकरण की चुनोती है।धनखड़ से पिछले दिनों कुछ पूर्व विधायक मिल कर भी गए हैं।

भजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ इन इस्तीफों का सिलसिला आगे न बड़े के लिए प्रयासरत हैं।दूसरीतरफ सूत्रं बता रहें हैं कि इनेलो नेता व विधायक अंभय चौटाला ब इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला भी भजपा से कृषि अध्यदेशों से नाराज पूर्व विधायकों से लगातार संपर्क में हैं।संकेत है कि यह भजपा से नाराज कुछ पूर्व विधायक जो इनेलो में बड़े पले व राजनीति में चमके अब अपने पुराने घर मे लौट सकतें हैं।

पूर्व विधायकों के द्वारा अगर इस्तीफों का सिलसिला शुरू होता है तो भजपा के ऊपर इसका कोई प्रभाव नही पड़ेगा।बरोदा उपचुनाव हैं इसलिए सोची समझी गेम के तहत कई पूर्व विधायक आ अब लौट चलें कि नीति अपना सकती है।भजपा द्वारा उपचुनाव के डेमेज-कंट्रोल को रोकने के लिए रणनीति तैयार कर कृषि कानूनों पर नाराज विधायकों को रोकने की कोशिश भी शुरू हो चुकी है।

विधानसभा के आम चुनावों में 2019 के अंदर इनेलो में जो भगदड़ मची व अधिकांश लोग भजपा में शामिल हो गए।इस इस्तीफा प्रकरण में अब भजपा के लिए भी चुनोती है कि इनको बांध कर रखे।पूर्व विधायको जिनकी पीछे चंडीगड़ जिमखाना में मीटिंग हुई थी उसमें प्रमुख रूप से राम पाल माजरा,परमेंद्र ढुल, बूटा सिंह,शाम सिंह राणा जैसे चेहरों ने शिरकत की।दल बदल करके पार्टी छोड़ने वालों पर भजपा अध्यक्ष हरियाणा ओम प्रकाश धनखड़ का रवैया कड़ा है।उन्होंने यह शाम सिंह राणा का इस्तीफा स्वीकार करते हुए स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।राणा द्वारा रादौर से भजपा प्रत्याशी रहे कर्ण देव् कम्बोज को हराने के आरोप भी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!