अंजू रानी बनीं जुलाना नगरपालिका की अध्यक्ष, विजय कुमार उपाध्यक्ष

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 13 Jun, 2018 10:04 AM

anju rani became the president of julana municipality vijay kumar vice president

जिला जींद की जुलाना नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव एसडीएम वीरेंद्र सहरावत की देख-रेख में संपन्न होने के बाद वार्ड 3 की अंजूरानी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई जबकि वार्ड 6 से विजय कुमार उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। उल्लेखनीय है कि जुलाना नगरपालिका...

जुलाना(विजेंदर कुमार): जिला जींद की जुलाना नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव एसडीएम वीरेंद्र सहरावत की देख-रेख में संपन्न होने के बाद वार्ड 3 की अंजूरानी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई जबकि वार्ड 6 से विजय कुमार उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। 

उल्लेखनीय है कि जुलाना नगरपालिका का चुनाव 13 मई को संपन्न हुए थे यहां के कुल 13 वार्डों में से 12 में मतदान हुआ था। जबकि एक वार्ड से पुष्पा तायल को सर्व सहमति से निर्वाचित किया गया था। इस नगरपालिका में अध्यक्ष पद पाने के लिए लंबे समय से कई लोग दावेदारी जता रहे थे किंतु इसमें सफलता अंजूरानी को मिली। चुनाव में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रमेश कौशिक ने भी भाग लिया था और भाजपा की अंजूरानी को अध्यक्ष पद दिलवाने में कामयाब रहे।  
PunjabKesari
चुनाव अधिकारी और जुलाना नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटर वीरेंद्र सहरावत ने बताया मंगलवार को जुलाना नगर पालिका के नए चेयरमैन एवं उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर  सरकार द्वारा समय निर्धारित किया गया था। जिसमें जुलाना नगरपालिका के कुल13 वार्डों में से सात पार्षद मौजूद रहे जिन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई गई।  वहींवार्ड नंबर 3 से निर्वाचित हुई पार्षद अंजूरानी को सर्वसहमति से चेयरपर्सन नियुक्त किया गय  तथा वार्ड 6 से निर्वाचित पार्षद विजय कुमार को उपाध्यक्ष चुन लिया गया।  यह चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि नगरपालिका में भाजपा पार्टी का कब्जा रहा है। चेयरपर्सन एवं उपप्रधान भाजपा पार्टी के ही बने हैं। भाजपा के कार्यकाल में जुलाना में दर्जनों विकास कार्य हुए हैं और दर्जनों विकास कार्यों पर काम भी चल रहा है। '
PunjabKesari
अंजू रानी ने कहा कि जुलाना में रुकेे हुए विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। कस्बे का एक समान विकास करवाया जाएगा। महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!