Edited By Mohammad Kumail, Updated: 06 Nov, 2023 08:07 PM

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा के गांव करोली पहुंचे...
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा के गांव करोली पहुंचे। जहां उन्होंने मात्र 10 मिनट में ही ग्रामीणों की समस्याएं लेकर एसडीएम को सौंप दी और यह कहकर वहां से निकल गए कि उन्हें राजस्थान के बहरोड़ नॉमिनेशन के लिए देरी हो रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा के गाव कंवाली, लिसान और करोली पहुंचे। जहां उन्होंने मात्र 10 मिनट में ही ग्रामीणों की लिखित शिकायतें लेकर कोसली एसडीएम को समाधान करने के लिए शौक दी गई। ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री जी को जब जनसंवाद करना ही था तो ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुनते, चाहे उसके लिए कितना भी समय लगता। लेकिन वह मात्र 10 मिनट ही रुके और समस्याओं के कागजातों को लेकर एसडीएम को सौंपकर बोले की चंडीगढ बैठकर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक 77 महिला कॉलेज प्रदेशभर में बनाए हैं। जिनमें से तीन कोसली और तीन रेवाड़ी में भी बनाए हैं। उन्होंने एम्स का टेंडर कैंसिल होने पर कहा कि सिंगल टेंडर अगर लगाया जाता है तो मान्य नहीं होता और टेंडर कैंसिल होने पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। टेंडर फिर से लगा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं ले ली गई हैं और अब चंडीगढ बैठकर इन सभी समसायाओं का समाधान किया जाएगा। नांगल चौधरी विधानसभा से भाजपा के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव दौगडा अहीर में 10 नवंबर को जनविश्वास रैली करने जा रहे हैं। उस पर उन्होंने कहा कि रैली की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। राज्य मंत्री अपने जनसंवाद कार्यक्रम में मात्र 10 मिनट ही रुके जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)