सावधान ! यहां 8 घंटे ट्रेनों की आवाजाही रहेगी बंद, 18 ट्रेनें होंगी प्रभावित

Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2019 12:26 PM

ambala route trains closed 8 hours 18 trains affected

रेलवे के आधारभूत ढांचे की मजबूती और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अम्बाला मंडल ने सीमित ऊंचाई वाले 2 सब-वे के निर्माण का फैसला किया है।अम्बाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी.....

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : रेलवे के आधारभूत ढांचे की मजबूती और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अम्बाला मंडल ने सीमित ऊंचाई वाले 2 सब-वे के निर्माण का फैसला किया है।अम्बाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि अम्बाला-सहारनपुर सैक्शन पर पिलखनी-सरसावा स्टेशन के पास क्रासिंग नंबर 91-सी और सरसावा-कलानौर रेलवे स्टेशन पर फाटक नंबर 93-सी पर निर्माण कार्य किया जाएगा। 

22 दिसम्बर को 8 घंटे यानी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलने वाले कार्य के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। कार्य के दौरान 1 पैसेंजर ट्रेन को पूर्ण तौर पर रद्द, 11 को बीच रास्ते रद्द, 5 ट्रेनों को बदले रूट से व 1 ट्रेन को देरी से चलाया जाएगा। ट्रेनों के संबंध में जानकारी रेलवे की वैबसाइट और हैल्पलाइन नंबर 139 पर उपलब्ध रहेगी।

रद्द ट्रेन
ट्रेन नंबर 64502 अम्बाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर।बीच रास्ते रद्द ट्रेन नंबर 54541 मेरठ सिटी-अम्बाला कैंट पैसेंजर 22 दिसम्बर को सहारनपुर-अम्बाला कैंट के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 54540 अम्बाला कैंट-निजामुदीन पैसेंजर को अम्बाला कैंट-सहारनपुर, 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर को अम्बाला कैंट-दिल्ली, 54539 निजामुदीन-अम्बाला कैंट पैसेंजर को अम्बाला कैंट-सहारनपुर, 64513 सहारनपुर-नंगलडैम पैसेंजर को सहारनपुर-अम्बाला कैंट, 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रैस को अम्बाला कैंट-हरिद्वार, 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर को हरिद्वार-अम्बाला कैंट, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रैस को सहारनपुर-चंडीगढ़, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ को चंडीगढ़-सहारनपुर, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रैस को हरिद्वार-अम्बाला कैंट व ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी को अम्बाला कैट-हरिद्वार के बीच रद्द रखा जाएगा।

रूट परिवर्तन
ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रैस को अम्बाला कैंट-पानीपत-दिल्ली-मुरादाबाद के रास्ते चलाया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22552 जालंधर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस को अम्बाला कैंट-पानीपत-दिल्ली-हापुड़-मुरादाबाद, 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस 21 दिसम्बर,12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रैस 21 दिसम्बर को व ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रैस 20 दिसम्बर को मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली-पानीपत-अम्बाला के रास्ते चलेगी।

देरी से चलने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 54531 अम्बाला कैंट-कालका पैसेंजर को शाम 6.30 के स्थान पर 30 मिनट की देरी से शाम 7 बजे चलाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!