आरोप: एक ही स्टांप पेपर पर दो बार करवा दी रजिस्ट्री, लाखों का घोटाला

Edited By Shivam, Updated: 05 Feb, 2019 12:35 PM

allegations of millions scam two registry on a single stamp paper

देश को हिलाकर रख देने वाले अब्दुल करीम तेलगी फेक स्टैंप पेपर घोटाले से बड़ा घोटाला फरीदाबाद के तहसीलदार कर रहे हैं। इस घोटाले की जांच करवाई जाए तो ये लाखों का घोटाला हो सकता है। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति...

फरीदाबाद(अनिल राठी): देश को हिलाकर रख देने वाले अब्दुल करीम तेलगी फेक स्टैंप पेपर घोटाले से बड़ा घोटाला फरीदाबाद के तहसीलदार कर रहे हैं। इस घोटाले की जांच करवाई जाए तो ये लाखों का घोटाला हो सकता है। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एलएन पाराशर का, जिन्होंने एक स्टांप पेपर दिखाते हुए दावा किया कि एक ही स्टांप पेपर पर तहसीलदार ने दो बार खरीद-फरोख्त करवा हरियाणा सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा दिया।

PunjabKesari, haryana

वकील एल एन पाराशर ने बताया कि फरीदाबाद की शशि बाला ने अपना प्लाट दिल्ली के रमेश गोस्वामी को बेचा। इस खरीद फरोख्त में 3 लाख 43 हजार रूपये का स्टैंप पेपर खरीदा गया, जिसका नंबर 19433484 था। वकील पाराशर के मुताबिक, इस स्टैंप से ये रजिस्ट्री हुई, लेकिन इसके 8 महीने बाद नई दिल्ली के आशीष मनचंदा ने अपना प्लाट जींद कपिल गुप्ता बेचा। इसका स्टैंप पेपर नंबर भी 19433484 है जो आठ महीने पहले की खरीद फरोख्त का स्टैंप नंबर था। वकील पाराशर ने कहा कि एक ही नंबर के स्टांपर पेपर को दो तरह की खरीद फरोख्त में प्रयोग किया गया, जो तहसीलदारों का एक बड़ा घोटाला है। वकील पाराशर ने कहा कि ये तहसीलदार न जाने कितनी रजिस्ट्रियां ऐसे स्टाम्प से दो-दो बार कर चुके हैं।

PunjabKesari

इस तथाकथित घोटाले के बारे में विस्तार से बताते हुए एडवोकेट पाराशर ने कहा कि जब स्टैम्प पेपर से कोई रजिस्ट्री होती है तो उस पेपर पर एक निशान लगा दिया जाता है, लेकिन इन रजिस्ट्रियों में कोई निशान नहीं लगाया गया। ताकि दूसरी बार भी वो उस स्टैम्प पेपर का प्रयोग कर सकें।  पाराशर ने कहा कि ये सब तहसीलदार और उनके स्टाफ की मिलीभगत से होता है और सब मिलकर हरियाणा सरकार को चूना लगा रहे हैं। इसलिए इसकी तुरंत जांच करवाई जाए और इन तहसीलदारों के खिलाफ सरकार से धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!