Edited By Isha, Updated: 08 Dec, 2024 06:17 PM
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर सोमवार को पानीपत से प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे और बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर सोमवार को पानीपत से प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे और बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि बीमा सखी योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री ने पानीपत को चुना।
श्री बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। एमएलए फ्लैट नंबर 51 चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कुंडली तक मेट्रो विस्तार की घोषणा का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। श्री बड़ौली ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आंदोलनों की आड़ में राजनीति करती आई है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, भाजपा नेता वरिन्द्र गर्ग भी उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पानीपत की ऐतिहासिक भूमि को चुना है। पीएम मोदी ने 2015 में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना का शुभारंभ किया था जो सफल रहा और देश व प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ा। अब प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। बीमा सखी योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
श्री बड़ौली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं। महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर धूआं से मुक्ति दिलाई, स्वामित्व योजना के तहत आवास दिए। लोकसभा व विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने महिलाओं को पंचायत, ब्लॉक समिति, नगरपरिषद, नगर निगम के चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। हरियाणा सरकार ने बेटियों को कॉलेज में मुफ्त शिक्षा देने का काम किया। लखपति दीदी, ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं से महिलाओं के लिए समृद्धि के द्वार खुले, वहीं अब बीमा सखी योजना भी महिलाओं के उत्थान में कारगर साबित होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तीन गुणा तेज गति से हरियाणा के विकास के लिए काम कर रहे हैं। संकल्प पत्र में भाजपा ने जो भी वादे किए हैं उन्हें नायब सरकार संकल्प के साथ पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कुंडली तक मेट्रो व पानीपत तक जीटी रोड के साथ रेल लाइन आने से सोनीपत और पानीपत में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में 12 नई सड़कों की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी जताया।
पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24 हजार युवाओं को नौकरी देने और डीएससी समाज को उनका हक देने का काम करके संकल्प पत्र के वादे को निभाया है। जिन लोगों ने पंचायत की जमीन पर मकान बनाए हैं उन्हें मालिकाना हक देने का काम भी नायब सरकार कर रही है। आने वाले समय में नायब सरकार हर संकल्प को पूरा करेगी।
राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में संगठन पर्व चल रहा है, 30 लाख से ज्यादा साधारण सदस्य बनें है। 30 लाख सदस्यों में से ही कोई न कोई राज्यसभा में जाएगा। सदस्य अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर तक पहले चरण का अभियान चला है और अब 10 दिसंबर तक सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है।
विधानसभा चुनाव में पार्टी को 55 लाख 54 हजार वोट मिली, इसलिए हमने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा। पार्टी की रचना और योजना के अनुसार हम 50 लाख सदस्य बनाने के टारगेट को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 50 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का निर्णय लिया है। श्री बड़ौली ने कहा कि अभी तक 14 हजार सक्रिय सदस्य बन चुके हैं और 17 दिसंबर को सक्रिय सदस्यों की पहली सूची जिला मुख्यालयों को जारी कर दी जाएगी।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने 10 हजार से ज्यादा सदस्य बनाए हैं उन्हें मोदी मित्र के नाम से सम्मानित किया जा रहा है, वहीं 20 हजार से अधिक सदस्य बनाने वालों को मोदी रत्न तथा टारगेट पूरा करने वालों को भी सम्मानित किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव की अगर घोषणा होती है तो संगठन की गतिविधियों को रोक दिया जाएगा और चुनाव के बाद फिर से इसे शुरू किया जाएगा।
पूर्व सीएम हुड्डा बिना पैर और सिर की बात करते हैं
किसानों से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यह किसानों का देश है और किसानों की कोई मांग गलत नहीं होती। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित में अच्छा प्रयास किया और 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी। हरियाणा का किसान सरकार के काम से खुश है इसलिए हरियाणा का किसान आंदोलन में शामिल नहीं हो रहा है। कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंदोलन की आड में राजनीति करने का काम करती है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें अगर कहीं भ्रष्टाचार नजर आता है तो उसकी पूरी जानकारी देनी चाहिए। श्री बड़ौली ने कहा कि हुड्डा साहब बिना पैर और सिर की बात करते हैं।
भाजपा सरकार का लक्ष्य भारत को टीबी मुक्त करना है
सरकारी कर्मचारी किसी भी पार्टी के सदस्य बनने के सवाल पर श्री बड़ौली ने कहा कि संविधान ने हर मतदाता को किसी भी पार्टी का सदस्य बनने का हक दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी साधारण सदस्य बन सकते हैं, लेकिन सक्रिय सदस्य नहीं बन सकते। श्री बड़ौली ने कहा कि शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पंचकूला से टीबी मुक्त अभियान शुरू किया है और 100 दिनों तक यह अभियान चलेगा। भाजपा सरकार का लक्ष्य मार्च 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है।
बांग्लादेश के समाज को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करनी चाहिए
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ना कोई बोझ नही है यह सामाजिक ताना-बाना का विषय है। अगर 3 बच्चे हैं तो बहुत रिश्ते बने रहेंगे। ठीक दिशा में काम करने की जरूरत है, जनसंख्या विकास में कोई बाधा नहीं है। श्री बड़ौली ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश के समाज को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करनी चाहिए।
किसानों को दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक रहा
एसवाईएल के मुद्दे पर श्री बड़ौली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है। पंजाब को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हरियाणा का हक देना चाहिए। किसानों के दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों को कोई नहीं रोक रहा। सही प्रक्रिया के तहत ही किसानों को दिल्ली जाना चाहिए। दिल्ली में ट्रैक्टर पर प्रतिबंध है।