ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने भरी भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 07 Oct, 2018 03:56 PM

all india truck operator welfare association hunar against corruption

बहादुरगढ़ में ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरी है। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि आरटीओ विभाग और पुलिस एंट्री के नाम पर ट्रकों से मनमानी वसूली करते हैं ....

बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार): बहादुरगढ़ में ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरी है। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि आरटीओ विभाग और पुलिस एंट्री के नाम पर ट्रकों से मनमानी वसूली करते हैं और उन्होंने आरटीओ विभाग और टोल टैक्स को खत्म करने की मांग की है। बहादुरगढ़ की दीनबंधु छोटूराम धर्मशाला में ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में देशभर से ट्रांसपोर्टर और ट्रक ऑपरेटर भाग लेने पहुंचे। 

यहां सभी ने आरटीओ और पुलिस द्वारा तंग किए जाने से परेशान होने की बात कही। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा का कहना है कि आरटीओ विभाग और पुलिस एंट्री के नाम पर ट्रकों से मनमानी वसूली करते हैं। अशोक शर्मा का कहना है कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ उसी का समर्थन करेंगे जो आरटीओ विभाग और टोल टैक्स को खत्म करने का काम करेगा। 
PunjabKesari
इतना ही नहीं उनका कहना है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो हालात हरियाणा से भी बदतर है। ऐसे में आगामी चुनाव में वे सिर्फ उसी पार्टी को अपना समर्थन देंगे जो लिखित रूप से आरटीओ और पुलिस विभाग की गुंडागर्दी खत्म करने का आश्वासन देगी। ट्रक ऑपरेटरों का सहयोग नहीं करने वालों के खिलाफ खुलकर मैदान में आएंगे और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाकर ही दम लेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!