प्रदूषण वाली 22 जगहों पर लगाए जाएंगी एयर गन, लोगों को मिलेगी राहत

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Apr, 2021 08:48 AM

air guns will be installed at 22 places of pollution people will get relief

शहर में प्रदूषण वाली जगहों पर 22 एयर गन लगाई जाएगी। इसके लिए गुडइयर कंपनी और इंडियन प्रदूषण कंट्रोल एसोसिएशन मिलकर काम करेगी। गुडइयर कंपनी एयरगन लगाने के साथ साथ ग्रीन बेल्ट को भी विकसित...

फरीदाबाद (ब्यूरो) : शहर में प्रदूषण वाली जगहों पर 22 एयर गन लगाई जाएगी। इसके लिए गुडइयर कंपनी और इंडियन प्रदूषण कंट्रोल एसोसिएशन मिलकर काम करेगी। गुडइयर कंपनी एयरगन लगाने के साथ साथ ग्रीन बेल्ट को भी विकसित करेगी। शहर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनएचएआई, इंडियन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और कॉरिडोर मैनेजमेंट यूनिट मिलकर काम करेंगे। एयर गन लगोन के साथ लोगों को वायु प्रदूषण को लेकर जागरूक भी किया जाएगा। गुडईयर ने बल्लभगढ़ में गुडईयर फैक्ट्री से फरीदाबाद में एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन तक नेशनल हाईवे पर 2.5 किलोमीटर की दूरी में डिवाइडर पर ग्रीनबेल्ट एरिया भी विकसित किया है।

इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन फरीदाबाद के डिप्टी आयुक्त सह एमसीएफ के आयुक्त और सीएमयू, मथुरा रोड के मैनेजर धीरज सिंह ने किया। इस दौरान सीएसआईआर-नीरी और अन्य संबद्ध सरकारी विभागों की ओर से भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा उम्मीद है कि हमारी सीएसआर पहल सॉल्यूशन टु एयर पॉल्यूशन के तहत किए गए इन गठजोड़ से बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के लोगों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा। उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि कंपनी ने बेहतर प्रयास किए है। इससे लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिलेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!