हरियाणा से AICC सदस्यों की सूची जारी, हुड्डा-तंवर सहित कई बड़े नेताओं को मिला स्थान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 15 Mar, 2018 10:43 AM

aicc members list

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हरियाणा से ए.आई.सी.सी. सदस्यों की सूची जारी की गई है। इस सूची में प्रदेश से 44 सदस्यों को शामिल किया गया है जो 16 मार्च से शुरू होने वाले कांग्रेस के 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे। इस सूची में प्रदेश...

चंडीगढ़(ब्यूरो): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हरियाणा से ए.आई.सी.सी. सदस्यों की सूची जारी की गई है। इस सूची में प्रदेश से 44 सदस्यों को शामिल किया गया है जो 16 मार्च से शुरू होने वाले कांग्रेस के 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे। इस सूची में प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थकों को भी स्थान देते हुए सभी गुटों में तालमेल बिठाने का प्रयास किया गया है, मगर सूची में सांसदों व विधायकों के नाते ज्यादा संख्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों की ही है। इस सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तंवर व सुरजेवाला भी अपने कई समर्थकों को स्थान दिलवाने में कामयाब रहे हैं।

16 से शुरू होगा अधिवेशन
कांग्रेस का राष्ट्रीय सत्र (अधिवेशन) 16 मार्च से नई दिल्ली में शुरू होगा। पहले दिन नई दिल्ली स्थित कंस्टीच्यूशन क्लब में पार्टी की स्टीरिंग कमेटी की बैठक होगी, जबकि 17 व 18 मार्च को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खुला अधिवेशन होगा जिसमें देशभर से आने वाले ए.आई.सी.सी. सदस्य शिरकत करेंगे।

यह हैं 44 सदस्य
ए.आई.सी.सी. सदस्यों की सूची में हरियाणा से शामिल किए गए 44 सदस्यों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी, कुमारी शैलजा, राज्यसभा सदस्य शादी लाल बतरा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई, फूलचंद मुलाना, कुलदीप शर्मा, हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, निर्मल सिंह, जे.पी. नागर, आनंद सिंह डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आफताब आलम, रणबीर सिंह महेंद्रा, नवीन जिंदल, तरुण भंडारी, गीता भुक्कल, रामनिवास घोड़ेला, ललित नागर, राव नरेंद्र सिंह, रावदान सिंह, रघुबीर सिंह कादियान, डा. के.वी. सिंह, उदयभान, सुमित्रा चौहान, अनिल धंतौड़ी, जयवीर वाल्मीकि, शकुंतला खटक, चौ. रणजीत सिंह, संजय छौक्कर, डा. रामप्रकाश, बिजेंद्र कादियान, सुरेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, बच्चन सिंह, राकेश काम्बोज, श्रुति चौधरी, विरेंद्र शाह, कैप्टन अजय यादव, अजय शर्मा, नरपाल गुर्जर व जसबीर मलौर को शामिल किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!