बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने पर अभिमन्यु ने किया आभार

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 13 Sep, 2018 06:08 PM

abhimanyu thanked the name of the station after the name of raja nahar singh

हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की है। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की मांग पर यह ऐलान ....

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की है। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की मांग पर यह ऐलान किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भी लिखा था और दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू सिंह से मुलाक़ात करके उनसे भी सहयोग मांगा था। कैप्टन अभिमन्यु ने एमआईई मेट्रो स्टेशन का नाम पंडित श्री राम शर्मा, सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन का नाम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और एमसीबी कॉलोनी स्टेशन का नाम सूरदास मेट्रो स्टेशन रखने पर सीएम खट्टर का आभार जताया है।

मनोहर लाल खट्टर को जुलाई 2018 में भेजे गये पत्र में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा था कि हरियाणा की महान धरा पर समय-समय पर ऐसे राष्ट्रभक्तों, शूरवीरों और रणबांकुरों ने जन्म लिया। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की आहूति दे दी। अंग्रेजों के विरुद्ध हुई 1857 की क्रान्ति में भी हमारे वीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। 1857 में भारत माता की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों में बल्लभगढ़ के नरेश राजा नाहर सिंह जी का बलिदान अतुलनीय और अविस्मरणीय है। उनका पूरा जीवन संघर्ष, साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान की कहानी है।

राजा नाहर सिंह के जीवन से कई पीढ़ियों ने प्रेरणा ली है और भविष्य में भी उनका जीवन हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। आजादी के मतवाले शहीद राजा नाहर सिंह का नाम इतिहास में सदैव अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता यह चाहती थी कि इस मेट्रो स्टेशन का नाम राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन रखकर महान शहीद को सम्मान प्रदान करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिये एक प्रेरणा का केंद्र बनाया जाए। कैप्टन अभिमन्यु ने वहां के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें भेजे गये सभी आग्रह पत्र भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किये थे।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की एमआईई मेट्रो स्टेशन का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्री राम शर्मा के नाम पर रखा गया है। उन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में अतुलनीय योगदान दिया था। जीवित रहते हुए उन्हें सेना के सर्वोच्च सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से नवाज़े गये। ब्रिगेडियर होशियार सिंह के नाम पर भी मेट्रो स्टेशन का नाम रखा गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से एक पूर्व सैनिक के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम रखकर उन्हें सम्मान दिया है।

उन्होंने कहा कि एमसीबी कॉलोनी स्टेशन का नाम भक्तिकाल के महान संत एवं कृष्ण उपासक सूरदास के नाम पर रखा गया है। वो हिन्दी साहित्य में भक्तिकाल में भक्त कवियों में अग्रणी रहे हैं। महाकवि सूरदास वात्सल्य रस के सम्राट माने जाते हैं। उन्होंने शृंगार और शान्त रसों का भी बड़ा मर्मस्पर्शी वर्णन किया है। सूरदास का जन्म सीही नामक गांव में हुआ था। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इन तीन महान विभुतियों के नाम से मेट्रो स्टेशन के नाम रखकर इन्हें भाजपा सरकार ने सच्ची श्रद्धांजली दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!