इस गांव के हर घर से एक जवान सीमा पर तैनात, अब तक चार ने दी है शहादत

Edited By Shivam, Updated: 09 Aug, 2018 10:04 PM

a young man from every house of this village is posted on the border

अंबाला का तेपला गांव सैनिको का गावं माना जाता है। यहां के करीब 250 से 300 युवा सेना में हैं। इसके इलावा कुछ रिटायर हो चुके हैं और कुछ सेना में भर्ती की तैयारी में हैं। इस गांव के अब तक 4 युवा शहीद हो चुके हैं। इस गांव की आबादी...

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला का तेपला गांव सैनिको का गांव माना जाता है। यहां के करीब 250 से 300 युवा सेना में हैं। इसके इलावा कुछ रिटायर हो चुके हैं और कुछ सेना में भर्ती की तैयारी में हैं। इस गांव के अब तक 4 युवा शहीद हो चुके हैं। इस गांव की आबादी मात्र ढाई हजार के करीब है यानि हर घर से एक युवा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है।

PunjabKesari

अंबाला के तेपला गांव में हर घर से एक युवा सेना में है। ये वही गांव है जिस गांव का रहने वाला शहीद जवान विक्रमजीत था, जो जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। यह गांव वीर जवानों का गांव है इस गांव के हर युवा में देश की सेवा की ललक है। इस गांव में हर शहीद के बाद युवाओं का हौंसला कम नहीं होता बल्कि दोगुना हो जाता है। इस गांव से अब तक 4 फौजी शहीद हो चुके हैं।

PunjabKesari

गांव के लोगों ने बताया कि इस गांव के करीब 300 युवा भारतीय सेना में हैं, और अलग अलग जगहों पर देश की सेवा में जुटे हैं। इस गांव के 6 युवा सेना में आफिसर रैंक पर भी है। तेपला के इस गांव ने पहला शहीद 1999 में कारगिल युद्ध में मेजर गुरप्रीत सिंह के रूप में दिया। उसके बाद इस गांव से युवाओ की तादाद भारतीय सेना में ज्यादा तेजी से बढ़ गयी। दूसरा शहीद लांस नायक हरजिंदर सिंह तीसरा शहीद नायक विनोद और चोथा लांस नायक विक्रमजीत 2018 में हुआ।

इस गांव के बुजुर्गो ने सेना में जाने की रीति को शुरू किया था जिसके बाद इस गांव से लगातार युवा सेना में जा रहे हैं। इस गांव की तरफ से कभी भी परिवार के लिए कभी अलग से कोई मांग नही रखी गई। विक्रम की मौत से इस गांव के युवाओं का जोश ठंडा नही हुआ है जोश और बढ़ गया है अब पाकिस्तान के लिए गुस्सा दोगुना हो गया। विक्रम की मां भी कहती है कि विक्रम पढऩे में मन नहीं लगाता उसे हमेशा पढऩे के लिए कहा जाता लेकिन वे फौज में जाने की जिद्द करत था, उसने भी मेहनत की और सेना में पहुंच गया। विक्रम का छोटा भाई मनजीत भी सेना में है।

गांव में विक्रम की शाहदत से गांव के युवा काफी भावुक हो गये हैं। विक्रम की शहादत से गुस्साए गांव वालो का कहना है कि अगर सरकार उन्हें इजाजत दे तो सारे युवा व रिटायर्ड पाकिस्तान पर हमला कर विक्रम की शहादत का बदला ले सकते हैं। गांव के युवाओं ने हल्का मुलाना की विधायक संतोष सारवान से गांव का मुख्य गेट विक्रम के नाम पर और गावं में विक्रम का स्टेच्यु लगाने की मांग की है ताकि युवा इससे प्रेरणा ले देश की सेवा में आतुर रहें।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!