92 एकड़ धौलीदार जमीन निजी मलकीयत थी : दुष्यंत

Edited By Isha, Updated: 04 Mar, 2020 09:36 AM

92 acres of dhaulidar land was private owned dushyant

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आरोपों के जवाब में कहा कि प्रदेश में सिर्फ 92 एकड़ धौलीदार जमीन ही ऐसी है, जो निजी मलकीयत थी। इसके उलट 1241 एकड़ जमीन पंचायतों की है, जिसे हुड्डा.....

डेस्क : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आरोपों के जवाब में कहा कि प्रदेश में सिर्फ 92 एकड़ धौलीदार जमीन ही ऐसी है, जो निजी मलकीयत थी। इसके उलट 1241 एकड़ जमीन पंचायतों की है, जिसे हुड्डा सरकार ने चहेतों को गैरकानूनी तरीके से दे दिया। सबसे ज्यादा रोहतक में ऐसी 343 एकड़, नूंह में 314 एकड़ और गुरुग्राम में 237 एकड़ पंचायती जमीन बाह्मणों की जगह चहेतों को दे दी गई। 

दुष्यंत ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता हुड्डा कहें तो वह इसकी जांच करवाने को तैयार हैं। हालांकि इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायती भूमि का मालिकाना हक सरकार नहीं देगी। कांग्रेस सरकार ने जो कानून बनाया था, उसमें काफी खामियां थीं। कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन दान दे सकता है लेकिन किसी भी सरपंच या व्यक्ति की ओर से पंचायत की जमीन किसी को दान देने का अधिकार नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!