हरियाणा में कोरोना- 730/337: झज्जर में मिले 9 पाॅजिटिव केस, 37 लाेग हुए ठीक

Edited By vinod kumar, Updated: 11 May, 2020 08:33 PM

हरियाणा में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। साेमवार को भी प्रदेश में 27 नए मामले आए, लेकिन आज राहत की बात यह है कि 37 संक्रमित मरीज ठीक हाेकर घर वापस लाैट। इसमें सबसे...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। साेमवार को भी प्रदेश में 27 नए मामले आए, लेकिन आज राहत की बात यह है कि 37 संक्रमित मरीज ठीक हाेकर घर वापस लाैट। इसमें सबसे ज्यादा 27 अंबाला में ठीक हुए, जबकि साेनीपत में 10 मरीज ठीक हुए।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज झज्जर में सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव मिले, इसके बाद फरीदाबाद में 7, साेनीपत में 5, गुरुग्राम में 3, चरखा दादरी में 2 और महेंद्रगढ़ में 1 मामला सामने आया। आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 37 रही। वहीं अब तक राज्य में कुल 11 की मौतें हो चुकी हैं।

झज्जर में नहीं थम रहा काेराेना का कहर
राज्य के झज्जर जिला में काेराेना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आज काेराेना के 9 पाॅजिटिव केस सामने आया। जिला में संक्रमित मरीजाें की संख्या 83 हाे गई है। काेराेना संक्रमित मरीजाें की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग काे चिंता में डाल दिया है। 

RWA की लापरवाही से छाया कोरोना का भारी संकट
सेक्टर-1 मानेसर की आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने एक बहुत ही अपराधिकृत कृत्य किया है। तीन दिन से कोरोना पॉजिटिव को यारी-दोस्ती के चक्कर में न सिर्फ छुपाया बल्कि उसको सेक्टर-1 की स्थानीय मार्केट में भी घुमने दिया गया। जिस-जिस जगह पर कोरोना पॉजिटिव मिला है, उस पीजी में अठारह अन्य लोग भी रहते थे, जोकि आपस में लगभग हर रोज न सिर्फ खाते-पीते थे बल्कि ताश भी खेलते थे। 

फरीदाबाद में कोरोना वायरस से चौथी मौत
हरियाणा के फरीदाबाद बाद जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यहां अबतक 4 मरीजों की कोरोनावायरस के मौत हो चुकी है। चौथी मौत आज यानि सोमवार को हुई। अबतक की कुल मामलों की गिनती 102 पहुंच गई है। आज भी फरीदाबाद में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि जिले में 55 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 41 मरीज अभी भी उपचाराधीन हैं व 2 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।

हरियाणा में अब तक 730 मरीज
हरियाणा में संक्रमित मरीजों का संख्या 730 हो गई है। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 145 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 102, झज्जर में 83, नूंह में 60, अम्बाला में 41, पलवल 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा व फतेहाबाद में 7-7, भिवानी में 6, महेन्द्रगढ़, रोहतक में 5-5, चरखी दादरी, हिसार में 4-4, रेवाड़ी, कैथल 3-3, कुरुक्षेत्र 2 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 647 होती है।

कुल 337 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 337 मरीज ठीक हो गए हैं। फरीदाबाद 55, नूंह  में 57, गुरुग्राम में 51, अम्बाला में 38, पलवल 33, सोनीपत में 24, पंचकूला में 18,  झज्जर में 10, पानीपत में 8, करनाल में 5, सिरसा 4, यमुनानगर 4, भिवानी व हिसार में 3-3, रोहतक, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 290 हो जाता है। 

कुल 11 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 4, पानीपत में 3, अंबाला से 2 और रोहतक व करनाल से 1-1 मौत हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!