अम्बाला-लुधियाना सैक्शन पर 9 ब्लॉक, अम्बाला से निकलने वाली 19 ट्रेनें होंगी प्रभावित

Edited By Isha, Updated: 05 Jun, 2019 10:22 AM

9 block on ambalala ludhiana section

उत्तर रेलवे के अम्बाला डिवीजन द्वारा अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला सैक्शन पर 9 ब्लॉक लिए जाएंगे। इस दौरान 4 लेन रोड ओवरब्रिज के 56 मीटर 2 स्पैन को फिट किया जाएगा। इस कारण 3 पैसेंजर ट्रेनों को बीच

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): उत्तर रेलवे के अम्बाला डिवीजन द्वारा अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला सैक्शन पर 9 ब्लॉक लिए जाएंगे। इस दौरान 4 लेन रोड ओवरब्रिज के 56 मीटर 2 स्पैन को फिट किया जाएगा। इस कारण 3 पैसेंजर ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द, 2 पैसेंजर ट्रेनों को देरी से, लंबी दूरी की 11 ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर और 3 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। 

बीच रास्ते रद्द ट्रेनें
ट्रेन नं 54553 / 54552 अम्बाला-धुरी-अम्बाला पैसेंजर 11 जून को अम्बाला-पटियाला के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 54551 अम्बाला-भङ्क्षटडा पैसेंजर भी 11 जून को अम्बाला-पटियाला के बीच रद्द रहेगी।

देरी से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन नं 54551 अम्बाला-भङ्क्षटडा पैसेंजर 5, 15 व 18 जून को छावनी रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.35 की जगह दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन नं 74645 अम्बाला कैंट-जालंधर सिटी डी.एम.यू. 11 जून को अम्बाला से दोपहर 2.40 की जगह शाम 4.30 बजे चलेगी। 

बीच रास्ते रुककर चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन नं 12357 कोलकाता-अमृतसर दुॢगयाना एक्सपै्रस को 4 जून को 105 मिनट के लिए रास्ते में रोका गया। इसी प्रकार ट्रेन नं 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सपै्रस ट्रेन को भी 90 मिनट के लिए बीच रास्ते रोका गया। ट्रेन नं 12925 बांद्रा टॢमनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रैस 10 जून को 80 मिनट तक, 10 जून को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सपै्रस को 30 मिनट, 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सपै्रस को 20 जून को 20 मिनट के लिए, 10 जून को चलने वाली 04977 वाराणसी-भङ्क्षटडा स्पैशल को 60 मिनट के लिए, 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या एक्सपै्रस को आज 120 मिनट के लिए, 22318 जम्मू तवी-सियालदह हमसफर एक्सपै्रस को आज 60 मिनट के लिए, 22430 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन को आज 15 व 18 जून को 90 मिनट के लिए, 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर मालवा एक्सपै्रस को 11 जून को 75 मिनट के लिए, 11 जून को ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-सी.एस.टी. मुंबई दादर एक्सपै्रस को सरङ्क्षहद में 95 मिनट के लिए, रोककर चलाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!