खेल परिषद के माध्यम से 779 योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं सेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Edited By Shivam, Updated: 13 May, 2018 06:48 PM

779 yoga and physical skills through sports council invites applications

हरियाणा राज्य खेल परिषद ने सम्बंधित जिला खेल परिषद के माध्यम से आउटसोर्सिंग नीति के तहत अनुबन्ध आधार पर 779 योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं सेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा राज्य खेल परिषद ने सम्बंधित जिला खेल परिषद के माध्यम से आउटसोर्सिंग नीति के तहत अनुबन्ध आधार पर 779 योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं सेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने जिलावार योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं सेवकों की संख्या की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुल योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं सेवकों में जिला अम्बाला के 41, भिवानी के 54, फरीदाबाद के 62, फतेहाबाद के 26, गुरुग्राम के 45, हिसार के 18, झज्जर के 43, जींद के 40, कैथल के 41, करनाल के 48, कुरूक्षेत्र के 36, महेन्द्रगढ़ के 44, मेवात के 30, पंचकूला के 25, पलवल के 34, पानीपत के 35, रेवाड़ी के 31, रोहतक के 39, सोनीपत के 51 और यमुनानगर के 36 योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं सेवक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की योग प्रोफेशनल्स की स्वैच्छिक प्रमाणीकरण योजना के तहत क्यूसीआई द्वारा प्रमाणित क्षमता मानक स्तर-1 योग प्रशिक्षक/अनुदेशक का प्रमाण-पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार के पास योग ट्रेनिंग देने वाले संस्थान के विश्वविद्यालय से योग में न्यूनतम एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा भी होना चाहिए। उसे साथ ही मैट्रिक या उच्चत्तर शिक्षा में हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा हरियाणा सरकार के नियमानुसार होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि सम्बंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एवं सचिव, जिला खेल परिषद कार्यालय में 20 मई, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में विभाग की वेबसाइट www.haryanasports.gov.in  से विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र प्राप्त की जा सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!