स्क्रूटनी दौरान 7 नामांकन पत्र हुए रद्द, 35 मिले सही

Edited By Deepak Paul, Updated: 12 Jan, 2019 10:54 AM

7 nomination papers canceled during scrutiny found 35

जींद उपचुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य ऑब्जर्वर सौरभ भगत की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री भी उपस्थित रहे। सौरभ भगत ने लघु सचिवालय स्थित एस.डी.एम....

जींद(ब्यूरो): जींद उपचुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य ऑब्जर्वर सौरभ भगत की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री भी उपस्थित रहे। सौरभ भगत ने लघु सचिवालय स्थित एस.डी.एम. एवं जींद विधानसभा उपचुनाव के रिटॄनग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत के कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच करने की पूरी प्रक्रिया देखी। स्क्रूटनी के दौरान 7 नामांकन सही नहीं पाए जाने की स्थिति में रद्द हुए। उपचुनाव के लिए 34 लोगों ने 42 नामांकन पत्र दाखिल करवाए थे। 

इनमें से 7 नामांकन पत्र कैंसिल हो गए हैं। इस प्रकार उपचुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों के 35 नामांकन सही पाए गए हैं। रद्द होने वाले नामांकन में विद्यावति पत्नी स्व. हरिचंद मिड्ढा, सतेंद्र सिंह ढुल पुत्र परमेंद्र सिंह ढुल, अनिल कुमार पुत्र शीशराम, सुखबीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह, चरण सिंह पुत्र दरिया सिंह, अंकुर शर्मा पुत्र राकेश शर्मा तथा संदीप कुमार पत्र रामफल शामिल हैं। 

20 नियमों का करना होगा पालन : डी.सी.
जींद उपचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर शुक्रवार को चुनाव कार्यों से जुड़े अधिकारियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की बैठक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री की अध्यक्षता में हुई। अमित खत्री ने चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर विभिन्न टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका सही तरीके से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता में 20 नियम दर्शाए गए हैं जिनकी अनुपालना करना सुनिश्चित करें। 

इनके नामांकन मिले सही
स्क्रूटनी के बाद जिन 27 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए उनमें इनैलो के उमेद सिंह, भाजपा के डा. कृष्ण लाल मिड्ढा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुर्जेवाला शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी के कमल, राष्ट्रीय आजाद मंच के पवन जैन, अम्बेदकर समाज पार्टी के राजपाल, रिपब्लिकन बैकवर्ड कांग्रेस के राजेंद्र सिंह, सामाजिक न्याय पार्टी के राधेश्याम,लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के विनोद आसरी, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी की शीतल, पीपल्ज पार्टी ऑफ  इंडिया डैमोक्रेटिक की सुनीता, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ  इंडिया ए.के. सुनील कुमार के नामांकन सही पाए गए। अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में अंशुल कुमार सिंगला, अशोक, ओमप्रकाश, कर्मवीर, प्रभाती राम, दिग्विजय सिंह चौटाला, संत धर्मवीर चौटीवाला, बिजेंद्र, मांगेराम, मास्टर रमेश खत्री नंबरदार, रविंद्र कुमार, संदीप कुमार, सतपाल, सुरेंद्र बीबीपुर और हरीश कुमार का नामांकन सही पाया गया है। इस स्क्रूटनी प्रक्रिया के बाद रिटॄनग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि 14 जनवरी को सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। इस मौके पर सहायक रिटॄनग अधिकारी एवं जींद के तहसीलदार प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहेे।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!