करनाल में एक सप्ताह में चौथी बार टूटा रिकॉर्ड, 547 नए केस के साथ संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Apr, 2021 08:59 AM

547 new cases broken in karnal for the fourth time week

कोरोना की चेन अब दिनों दिन खतरनाक होती जा रही है। मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 547 नए केस जिले से मिले। जबकि 67 वर्षीय एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग...

करनाल : कोरोना की चेन अब दिनों दिन खतरनाक होती जा रही है। मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 547 नए केस जिले से मिले। जबकि 67 वर्षीय एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड अनुसार 307 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक सप्ताह में चौथी बार नए मरीजों का रिकॉर्ड टूटा है। इधर, विभाग ने जिलेभर से 2054 लोगों के सैम्पल जुटाए। सिविल अस्पताल करनाल में सबसे अधिक 318 की जांच की गई। मैडीकल कालेज में 117 ने अपने नमूने दिए। रेलवे स्टेशन पर 70 यात्रियों की जांच टीम ने की। विभाग के अधिकारियों के अनुसार बुधवार को आर.टी.पी.सी.आर. के 3315 सैम्पल की रिपोर्ट जारी की जाएगी। इनमें गत 18 अप्रैल तक के सैम्पल शामिल हैं।   

6532 ने वैक्सीन लगवाई
मैगा वैक्सीनेशन डे के दूसरे दिन जिले में 129 सैंटरों पर टीकाकरण हुआ। इन केंद्रों पर 6532 ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 6396 ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री में टीके लगवाए। जबकि 136 ने निजी अस्पतालों की तरफ रुख किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलम वर्मा ने जिले की जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग टीका लगवाकर खुद को कोरोना से बचाएं। दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। 

जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें : उपायुक्त
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 20630 मामले पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 201 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अब जिले में 3341 एक्टिव केस हैं। 17078 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। नागरिकों से अपील की कि जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें। मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!