बिना मान्यता प्राप्त चल रहे 50 निजी स्कूलों पर लगेगा ताला, विभाग कराएगा एफआईआर दर्ज

Edited By kamal, Updated: 23 Apr, 2019 04:07 PM

50 private schools will be locked on unrecognized

जिले में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। नूंह जिले में 8वीं कक्षा तक बिना मान्यता...

नूंह( ऐ के बघेल): जिले में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। नूंह जिले में 8वीं कक्षा तक बिना मान्यता प्राप्त चल रहे करीब 50 निजी स्कूलों को बंद करने के लिए विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों बंद करने को विभाग ने एक सप्ताह का समय दिया है। अगर एक सप्ताह तक संज्ञान नहीं लिया गया तो विभाग इन स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा।

PunjabKesari, haryana hindi news, nuh hindi news, gurugram hindi news, private schools, unrecognized school

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रूख अपनाते हुए इस ओर कार्रवाई तेज कर दी है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बिना मान्यता प्राप्त निजी स्कूल संचालकों पर शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पुनिया का कहना है कि बच्चों के भविष्य के साथ बिल्कुल भी खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

PunjabKesari, haryana hindi news, nuh hindi news, gurugram hindi news, private schools, unrecognized school

इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर किसी प्रकार का असर न पड़े  इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अन्य मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। अगर बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ना चाहेगा तो दाखिला सरकारी स्कूल में कराया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

PunjabKesari, haryana hindi news, nuh hindi news, gurugram hindi news, private schools, unrecognized school

बिना मान्यता प्राप्त इन स्कूलों पर लगेगा ताला :
1. आदर्श इंटरनेशनल स्कूल उजीना
2. साई पब्लिक स्कूल इंडरी
3. समर फिल्ड पब्लिक स्कूल दिहाना
4. वेस्ट वुड पब्लिक स्कूल नूंह
5. जनारा पब्लिक स्कूल फिरोजपुर नमक
6. जैन पब्लिक स्कूल नगीना
7. यूनिवर्सल एकेडमी नूंह
8. सोना इंटरनेशनल स्कूल तावडू
9. सनराईज पब्लिक स्कूल तावडू
10. हैप्पी मार्डन पब्लिक स्कूल तावडू
11. शहीद भगतसिंह पब्लिक स्कूल तावडू
12.एसडी मिडिल स्कूल फिरोजपुर झिरका
13. मां दुर्गा विद्या मंदिर फिरोजपुर झिरका
14. एंगल पब्लिक स्कूल खोरीकलां
15. श्वेता पब्लिक स्कूल फिरोजपुर झिरका
16. चाहत पब्लिक स्कूल फिरोजपुर झिरका
17. जामिया हिदायतुल उलूम मानोता
18. संगम पब्लिक स्कूल बसईमेव
19. आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल बीवां
20. अल फते मॉडल स्कूल बीवां
21. हस्ती मैमोरियल स्कूल डूंगेजा
22. भूपसिंह मैमोरियल स्कूल चांदडाका
23. मदरसा इस्लामिया महताबुल उलूम झारपुड़ी
24. अब्दुल्ला पब्लिक स्कूल साकरस
25. मोइना पब्लिक स्कूल लुङ्क्षहगाकलां
26. एसकेएम पब्लिक स्कूल लुहिंगाकलां
27. एशियन पब्लिक स्कूल लुहिंगाकलां
28. पिनगवां पब्लिक स्कूल पिनगवां
29. मौलाना अब्दुल कलाम स्कूल पिनगवां
30. बालाजी पब्लिक स्कूल पिनगवां
31. आइडिया पब्लिक स्कूल पिनगवां
32. शिव पब्लिक स्कूल बिछौर
33. मार्डन पब्लिक स्कूल बिछौर
34. बीर पब्लिक स्कूल बिछौर
35. अनस इस्लामिया स्कूल बिछौर
36. किड्स परादिश स्कूल शाहचौखा
37. मौलाना अबुल कलाम पब्लिक स्कूल खेड़ला पुन्हाना
38. गीता विद्या मंदिर पिनगवां
39. इस्लामिया इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी बड़कली नगीना
40. मदीना पब्लिक स्कूल भादस
41. सनसिटी पब्लिक स्कूल उलेटा
42. गोल्डन किड्स स्कूल बदरपुर
43. अल महनाज पब्लिक स्कूल उमरा
44. कृष्णा पब्लिक स्कूल उजीना
45. एचआरके पब्लिक स्कूल फिरोजपुर नमक
46. इकरा पब्लिक स्कूल मेवली खुर्द
47. आशा मार्डन पब्लिक स्कूल संगेल
48.  होली फिल्ड पब्लिक स्कूल मालब
49. शांति पब्लिक स्कूल बीरसिका
50. बीके पब्लिक स्कूल देवला नंगली

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!